
Bhankrota Jaipur Petrol Pump Fire News: जयपुर में शुक्रवार सुबह करीब सवा पांच बजे जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा में एक पेट्रोल पंप के बाहर सीएनजी टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद लगी आग के भीषण हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 लोग घायल हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
अब इस हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे टक्कर के बाद आग और धुंए का बादल छा गया. दरअसल, हादसे के समय सीएनजी से भरा एक टैंकर ट्रैफिक प्वाइंट पर यूटर्न ले रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी.
जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा में एक पेट्रोल पंप के बाहर सीएनजी टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद लगी आग के भीषण हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे का CCTV फुटेज देख हैरान रह जाएंगे आप.#Jaipur | #RajasthanNews pic.twitter.com/xt2Zbu42Ju
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 20, 2024
टक्कर के बाद टैंकर में बड़ा धमाका हुआ और आग भड़क उठी. धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के 800 मीटर के दायरे में जितनी भी गाड़ियां खड़ी थीं, वे इसकी चपेट में आ गईं. आग की चपेट में एक दर्जन ट्रक, 7-8 छोटी गाड़ियां, कारें और बाइक्स समेत करीब जलकर खाक हो गईं. यहां तक कि दो बसों में भी आग लग गई, जिनमें सवार यात्री फंसे हुए थे. इस हादसे ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी और राहत कार्यों में काफी समय लग गया.
जयपुर में कैसे हुआ हादसा? सीसीटीवी फुटेज आया सामने#Jaipur | #RajasthanNews pic.twitter.com/8gEkD6UAtN
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 20, 2024
चश्मदीद ने क्या बताया ?
दुर्घटना के बारे में मौके पर मौजूद एनडीटीवी संवाददाता वीरेंद्र शेखावत ने एक प्रत्यक्षदर्शी से बात की जो हादसे में बाल-बाल बच गए. प्रत्यक्षदर्शी विवेक ने बताया कि वहां आज सुबह क्या हुआ - "मैं ऑफिस से आ रहा था. सब मेरे सामने हुआ. सवा 5 -साढ़े 5 बजे का समय था. मैं अपने ऑफिस महिंद्रा मेटलाइफ़ से लौट रहा था. इस कट पर आमतौर पर जाम लगा रहता है क्योंकि यहां से ट्रक टर्न लेते हैं. हमलोग पीछे से आ रहे थे, यहां गाड़ियां रुकी हुई थीं.''
यहां देखें घटनास्थल पर कैसे हैं हालात ?
''हमें लगा कि कोई ट्रक मुड़ रहा होगा. हमने पास आकर ब्रेक लगाया. हमने देखा कि पास ही में इंडेन गैस के एक ट्रक से धुआं निकल रहा था और हमें लगा कि गैस लीक हो रही है. हमने ये देखते ही जैसे ही कार रिवर्स करने की कोशिश की, धमाका हो गया.''
यह भी पढ़ें - रोड के दोनों तरफ पेट्रोल-सीएनजी का पंप, बराबर में स्कूल; आग फैलती तो जयपुर में हो सकता था और बड़ा हादसा