विज्ञापन

रोड के दोनों तरफ पेट्रोल पंप, बराबर में स्कूल; आग फैलती तो हो सकता था और बड़ा हादसा | Ground Report

Jaipur chemical Tanker Blast: धमाका इतना बड़ा था आस-पास 800 मीटर के दायरे में जितनी गाड़ियां थीं वो इसकी चपेट में आ गईं. इनमें एक दर्ज ट्रक, 7-8 छोटी गाड़ियां, कार और बाईक में आग लग गई. दो बसों में भी आग लग गई और उनमें सवारियां बैठी थीं. 

रोड के दोनों तरफ पेट्रोल पंप, बराबर में स्कूल; आग फैलती तो हो सकता था और बड़ा हादसा | Ground Report
हादसे के बाद आग पर क़ाबू पाने की कोशिश करते दमकल कर्मी

Jaipur Fire Accident: अजमेर-जयपुर हाईवे पर भांकरोटा इलाके में शुक्रवार अल-सुबह करीब 5:30 बजे एक पेट्रोल पंप के पास बड़ा धमाका हो गया. जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप के पास खड़े वाहनों से एक केमिकल से भरा टैंकर टकरा गया. टक्कर के तुरंत बाद टैंकर में जोरदार धमाका हुआ, और देखते ही देखते वह आग का गोला बन गया. जलता हुआ केमिकल करीब 800 मीटर तक दूर फैल गया. 

सवाई मानसिंह अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक अब तक इस भयानक हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

करीब 40 घायल लोगों को इलाज के लिए तुरंत जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज के लिए आवश्यक निर्देश दिए. 

हादसे की जगह के पास CNG-पेट्रोल पंप और स्कूल 

जिस जगह दुर्घटना हुई उसके दोनों छोरों पर कुल 3 पेट्रोल पंप थे जिनमें से एक सीएनजी पेट्रोल पंप है. अगर उनमें आग लग जाती तो ये दुर्घटना और बड़ी हो सकती थी. ट्रकों में टक्कर ठीक पेट्रोल पंप के सामने हुई. वहीं सामने की तरफ दिल्ली पब्लिक स्कूल है.

अगर पेट्रोल पंप में आग लगती तो आस -पास के इलाकों में भी असर पड़ता. इसके अलावा चूंकि हादसा सुबह साढ़े पांच बजे हुआ और यह स्कूल का समय नहीं था, इस वजह से भी एक बड़ा हादसा होने से बच गया. 

वहां खड़े एक ट्रक में माचिस के पैकेट रखे हुए हैं. जिन्हें निकाला जा रहा है और पानी छिड़का जा रहा है, ताकि उनमें कोई विस्फोट ना हो जाए.

हादसे के बादका मंज़र

हादसे के बाद का मंज़र

कैसे हुआ हादसा ?

ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग कर रहे एनडीटीवी संवाददाता सुशांत पारीक ने बताया कि जयपुर अजमेर हाईवे के एक ट्रैफिक प्वाइंट की लाइट पर सीएनजी से भरा एक टैंकर यूटर्न ले रहा था. सामने से दूसरा ट्रक आ रहा था. पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी जिससे बड़ा धमाका हुआ. टैंकर में भी आग लग गई. धमाका इतना बड़ा था आस-पास 800 मीटर के दायरे में जितनी गाड़ियां थीं वो इसकी चपेट में आ गईं. इनमें एक दर्ज ट्रक, 7-8 छोटी गाड़ियां, कार और बाईक में आग लग गई. दो बसों में भी आग लग गई और उनमें सवारियां बैठी थीं. 

यह एक बहुत ही दर्दनाक घटना है. यह सुबह-सुबह हुआ. हादसे जांच करवाई जाएगी. मैं इस दुर्घटना में पीड़ित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैंने अस्पताल का भी दौरा किया है.

भजन लाल शर्मा

मुख्यमंत्री , राजस्थान

अब तक 7 लोगों की मौत

इस दर्दनाक हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. धमाके के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जहां-जहां यह केमिकल गिरा, वहां आग की लपटें भड़क भड़क उठीं. इस हादसे में 40 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. कुछ गाड़ियां ऐसी भी थीं जिनमें बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका.

हादसे के बाद केमिकल टैंकर

हादसे के बाद केमिकल टैंकर

जिला कलेक्टर ने क्या बताया ? 

जयपुर के जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया, "हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. करीब 40 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं. राहत कार्य जारी है. आग बुझा दी गई है और केवल 1-2 गाड़ियां ही बची हैं.

यह भी पढ़ें - जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए एक के बाद एक कई ब्लास्ट, कलेक्टर ने बताया कैसे हुआ था हादसा?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close