Jaipur Petrol Pump Fire: अजमेर-जयपुर हाईवे पर भांकरोटा इलाके में शुक्रवार अल-सुबह 5:30 बजे एक पेट्रोल पंप के पास बड़ा धमाका हो गया. जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पंप के पास एक केमिकल से भरा टैंकर वहां खड़े वाहनों से टकरा गया, जिसके बाद एक आग का गोला बना और करीब 40 से ज्यादा गाड़ियां उसकी चपेट में आ गईं.
इस हादसे के बाद मौके पर चींख पुकार मच गई. कई लोग झुलस गए. करीब 35 से 40 लोगों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 4 लोगों की मौत भी हो गई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे, और डॉक्टरों को जरूरी निर्देश दिए.
VIDEO | Rajasthan: A gas tanker caught fire on Ajmer Road in #Jaipur earlier today. Several vehicles were also gutted in fire. More details are awaited.#JaipurNews
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2024
(Full video available on PTI videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/kIJcm3AQRJ
आग को बुझाने के लिए करीब 20 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. प्रशासन ने जयपुर-अजमेर हाइवे पर यातायात रोक दिया है. साथ ही यह एडवाइजरी जारी की गई है कि लोग इस रास्ते से यात्रा करने बचें. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया है.
जिला कलेक्टर ने क्या बताया ?
जयपुर के जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया, "हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. करीब 40 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं. राहत कार्य जारी है. आग बुझा दी गई है और केवल 1-2 गाड़ियां ही बची हैं.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | Jaipur DM, Jitendra Soni says, "4 people have died (in the incident). Around 40 vehicles caught the fire. Fire brigade and ambulances have reached the spot. The relief work is underway. The fire has been doused off and only 1-2 vehicles are left.… https://t.co/5l1uNq2lUd pic.twitter.com/p3XDxSJQto
— ANI (@ANI) December 20, 2024
पुलिस ने क्या बताया?
भांकरोटा थान के SHO मनीष गुप्ता ने बताया कि आग ने कई ट्रकों और वहां मौजूद वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया है. घटना में शामिल वाहनों की संख्या अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. झुलसे हुए कुछ लोगों को एम्बुलेंस में अस्पतालों में ले जाया गया है."
VIDEO | Rajasthan: A truck, carrying chemical, collided with other trucks and caught fire on the Jaipur-Ajmer highway earlier today. Some people sustained burn injuries in the incident. CM Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) visits hospital to meet those injured in the incident.… pic.twitter.com/EiGAIDC263
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2024
उन्होंने बताया ''घटना में करीब 23-24 लोग घायल हो गए हैं.''
यह भी पढ़ें - जयपुर में पेट्रोल पंप पर लगी भीषण आग, 2-3 लोग जिंदा झुलसे; CNG की 12 गाड़ियां जलीं