Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर रोड पर बने एक पेट्रोल पंप पर भीषण आग लग गई, जिसमें 2 से 3 लोग जिंदा जल गए. यह हादसा पेट्रोल पंप पर खड़े एक CNG टैंकर में आग लगने के बाद हुआ, जिसने देखते ही देखते गाड़ियों से भरे गोदाम भी अपनी चपेट में ले लिया. इस वक्त फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है, हालांकि अभी तक इस पर काबू नहीं पाया गया है. आसमान में काले धुएं का गुबार है, जो कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है.
कैसे हुआ था हादसा?
NDTV राजस्थान को मिली जानकारी अनुसार, सुबह करीब 5:30 बजे भांकरोटा डी क्लॉथोंन के पास दो ट्रकों की भिड़ंत हुई थी, जिसके बाद CNG टैंक में जोरदार ब्लास्ट हुआ था. इसने आसपास की गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. सवारियों से भरी एक बस भी इस आग की चपेट में आ गई. कुछ लोग समय रहते बस से उतर गए और अपनी जान बचा ली, जबकि 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें सिविल डिफेंस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया, और अस्पताल में भर्ती कराया.
मौके पर जा रहे सीएम
हादसे के दौरान के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें भीषण आग की लपटें नजर आ रही हैं. जानकारी मिली है कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराने के लिए ले जाया जा रहा है. कुछ ही देर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भी हादसे वाली जगह पर पहुंचने वाले हैं.
जयपुर के भांकरोटा में CNG पंप पर भीषण हादसा...pic.twitter.com/xvLyZtIHmH
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) December 20, 2024
केमिकल से भरा हुआ था ट्रक
पुलिस ने बताया कि जिस ट्रक ने अन्य वाहनों को टक्कर मारी, वह केमिकल से भरा हुआ था. जिस कारण लगी आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में शामिल ट्रकों की संख्या स्पष्ट नहीं है. झुलसे हुए कुछ लोगों को एम्बुलेंस में अस्पतालों में ले जाया गया है. घटना एक पेट्रोल पंप के सामने घटी. दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है.
LIVE TV