Rajasthan News: राजधानी जयपुर में सोमवार की शाम जेसीबी के वर्कशॉप में भीषण आग लग गई. देखते ही वर्कशॉप में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और वर्कशॉप समेत आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जेसीबी मशीन के वर्कशॉप में आग की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
दूर से नजर आईं आग की लपटें
जानकारी के अनुसार, अजमेर रोड पर स्थित राजेश मोटर्स JCB वर्कशॉप में आग लगी. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते वर्कशॉप का बड़ा हिस्सा लपटों में घिर गया. काफी दूर से ही ऊंची-ऊंची उठ रहीं आग की लपेट नजर आईं. तुरंत अजमेर से जयपुर आने वाला ट्रैफिक रिंग रोड पर डायवर्ट कर दिया गया. घटना भांकरोटा थाना क्षेत्र में डीपीएस स्कूल के पास हुई, जिसके कारण और अफरा तफरी मच गई.

वर्कशॉप में रखे थे टायर और ऑयल
बताया जा रहा है कि वर्कशॉप में बड़ी मात्रा में टायर और ऑयल रखा हुआ था, जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना मिलते ही भांकरोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया. शुरुआत में आधा दर्जन दमकल रवाना की गईं, बाद में आग की भयावहता को देखते हुए करीब 25 दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजा गया. फिलहाल अंदर किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं मिली है.
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने NDTV से बातचीत में कहा कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है और कुछ ही देर में पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया जाएगा. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan: 50 फीट गहरे गड्डे में लाश, पत्नी की पास में चुन्नी... बाजार गए युवक का शव मिलने से हड़कंप