Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर की व्यस्त सड़कों पर एक रईसजादे की लापरवाही ने मौत का खौफनाक मंजर रच दिया. कल देर रात खरबास सर्किल पर तेज रफ्तार ऑडी ने 16 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि बाकी गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. यह घटना शहर की सड़क सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करती है जहां अमीरों की मौज आम लोगों की जान पर भारी पड़ रही है.
दिल दहला देने वाला हादसे
देर रात करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती ऑडी ने खरबास सर्किल पर कहर बरपाया. चालक दिनेश ने पहले से ही भारी मात्रा में शराब पी रखी थी और वह होश में नहीं था. कार में उसके तीन दोस्त मुकेश पप्पू और सुमित सवार थे. पीछे बैठे दोस्तों ने कई बार चेतावनी दी कि गाड़ी धीरे चलाओ लेकिन नशे में चूर दिनेश ने एक न सुनी. अचानक कार डिवाइडर से टकराई और सड़क किनारे ठेलों पर जा गिरी जहां कई लोग खड़े थे.
हादसे के बाद भीड़ जमा हो गई और दिनेश मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. थोड़ी दूर जाकर उसने अपने दोस्त डॉक्टर अशोक को फोन किया. अशोक अपनी कार से आया और दिनेश को रिंग रोड पर छोड़कर चला गया. उसके बाद दिनेश ने अपना फोन बंद कर लिया और अंडरग्राउंड हो गया.
आरोपी दिनेश की पूरी कहानी
दिनेश सोलर प्लांट का बड़ा व्यापारी है और जयपुर इलाके में रहता है. उसका घर चूरू में है जहां से वह मूल रूप से आता है. पुलिस जांच में पता चला कि दिनेश शराब पीने का शौकीन है हालांकि उसका कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला. उसके पिता सेना से रिटायर्ड हैं.
दिनेश और कॉन्स्टेबल मुकेश एक ही गांव के हैं इसलिए दोनों अच्छे दोस्त हैं. डॉक्टर अशोक भी दिनेश का पुराना साथी है. हादसे से पहले ये लोग घटना स्थल के पास शराब पार्टी कर रहे थे. दिनेश की ऑडी में चार लोग थे जबकि उनके दोस्तों की दूसरी कार में तीन सवार थे. जांच से साफ हुआ कि दिनेश के अलावा बाकी तीनों ने शराब नहीं पी थी लेकिन उन्होंने दिनेश को रोकने की बजाय साथ दिया.
पुलिस की कार्रवाई और तलाश
पुलिस ने 24 घंटे बीतने के बाद भी दिनेश को नहीं पकड़ा है. जयपुर और चूरू में कई ठिकानों पर छापेमारी की गई लेकिन वह फरार है. अब तक डॉक्टर अशोक कॉन्स्टेबल मुकेश पप्पू और सुमित को हिरासत में लिया गया है.
पूछताछ में इन लोगों ने सारी कहानी उगल दी. पत्रकार थाने में हिट एंड रन का मुकदमा दर्ज हो चुका है. पुलिस का दावा है कि दिनेश जल्द गिरफ्तार होगा लेकिन सवाल यह है कि क्या अमीरों पर कानून की पकड़ इतनी ढीली है?
आम आदमी की जान पर भारी अमीरों की लापरवाही
इस हादसे ने रईसजादों की बेलगाम जिंदगी को उजागर किया है. मृतक रमेश मजदूरी करके परिवार चलाता था और घर का इकलौता कमाने वाला था. अब उसका परिवार बेसहारा हो गया. यह घटना बताती है कि कैसे अमीर लोग सड़क पर आम आदमी को कीड़ा-मकोड़ा समझते हैं. हिट एंड रन के इस खेल में एक व्यापारी, पुलिस वाला और डॉक्टर तक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुर ग्रामीण इलाके में उतरा रहस्यमयी हेलीकॉप्टर, लोगों में मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस