विज्ञापन

जयपुर के ऑटो ड्राइवर की अचानक बदली किस्मत! कुछ पल के सफर से फ्रांस की लड़की का बन गया हमसफर

फ्रांस से भारत घूमने आई सारा का रंजीत के साथ कुछ घंटे का सफर उसके जीवन में नया मोड़ ला दिया. अब रंजीत विदेश में सपनों की जिंदगी जी रहा है.

जयपुर के ऑटो ड्राइवर की अचानक बदली किस्मत! कुछ पल के सफर से फ्रांस की लड़की का बन गया हमसफर
जयपुर के ऑटो ड्राइवर की बदली किस्मत!

Rajasthan News: जयपुर की गलियों में ऑटो चलाने वाले रंजीत सिंह की जिंदगी आज बिल्कुल बदल चुकी है. वह जिसने अपना समय जयपुर की सड़कों पर बिताया, आज स्विट्जरलैंड और फ्रांस की सड़कों पर मस्ती कर रहा है. उनकी लव स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग उनकी जीवन यात्रा को जानने के लिए उत्सुक हैं.

2012 में राजस्थान घूमने आई थी सारा

रंजीत सिंह की मुलाकात एक फ्रांसीसी महिला सारा से साल 2012 में हुई, उस समय रंजीत ऑटो ड्राइवर था और सारा राजस्थान घूमने आई थी. ऑटो में रंजीत और सारा का कुछ पल घंटे का सफर पूरी जिंदगी का हमसफर में बदल गया. रंजीत ने सारा को जयपुर घुमाया और दोनों के बीच प्यार बढ़ गया. जब सारा फ्रांस वापस गईं तो दोनों वीडियो कॉल पर बात करते रहे और एक दिन फैसला किया कि वे एक साथ रहेंगे.

रंजीत और सारा अपने बच्चों के साथ

रंजीत और सारा अपने बच्चों के साथ

2014 में दोनों ने कर ली शादी

फ्रेंच एम्बेसी ने रंजीत का वीजा कई बार रिजेक्ट किया, लेकिन आखिरकार उन्हें तीन महीने का टूरिस्ट वीजा मिल गया. 2014 में दोनों ने शादी की और उनके बच्चे भी हुए. NDTV से बातचीत में बताया कि शुरुआत में रंजीत के परिवार को इस बात का पता नहीं था, लेकिन लगभग छह महीने बाद सारा फिर से भारत आईं, रंजीत से मिलीं और दोनों राजस्थान घूमे. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को कॉल करना शुरू किया.

Latest and Breaking News on NDTV

रंजीत ने कई बार फ्रांस जाने के लिए वीजा अप्लाई किया, लेकिन हर बार वीजा रिजेक्ट हो गया. 2014 में दोनों ने शादी कर ली. 2016 में सारा और रंजीत अपने बच्चे के साथ रंजीत के भाई की शादी में भारत आए. तब रंजीत के माता-पिता को पता चला कि उन्होंने एक विदेशी लड़की से शादी कर ली है. रंजीत ने फ्रांस में लंबे समय तक रहने के लिए लॉन्ग-टर्म वीजा के लिए आवेदन किया और फ्रेंच सीखने के लिए कहा गया. उन्होंने फ्रेंच सीखी और अपने जीवन को एक नया मोड़ दिया.

रंजीत ने फ्रांस में शुरू किया यूट्यूब चैनल 

आज रंजीत ने एक YouTube चैनल शुरू किया है, जहां वह भारतीय खाना बनाना सिखाते हैं. फ्रांस में रहने के दौरान उन्हें कल्चर शॉक लगा और उन्हें फ्रेंच खाने की आदत नहीं थी, इसलिए उन्होंने खुद खाना बनाना शुरू किया. यह शौक धीरे-धीरे एक डिजिटल शेयरिंग की शुरुआत बन गया. रंजीत का सपना अब अपना रेस्टोरेंट खोलने का है.

यह भी पढे़ं-

फ्रांस की युवती को हुआ जयपुर के ऑटो ड्राइवर से प्यार... दूरी और फिर शादी, जानकर हैरान रह जाएंगे पूरी लव स्टोरी

टीचर ट्रांसफर पॉलिसी पर सवाल करते हुए राजस्थान हाई कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, कहा- शिक्षा व्यवस्था के लिए घातक है

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close