विज्ञापन

Jaipur Bandikui Expressway: अब जयपुर से मात्र 3 घंटे में पहुंच जाएंगे द‍िल्‍ली, ट्रायल के ल‍िए खुला जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे

Jaipur Bandikui Expressway: 10 द‍िन के ट्रायल के बाद जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे एनई-4सी में खाम‍ियां देखी जाएंगी. इसके बाद उसे दुरुस्‍त क‍िया जाएगा.

Jaipur Bandikui Expressway: अब जयपुर से मात्र 3 घंटे में पहुंच जाएंगे द‍िल्‍ली, ट्रायल के ल‍िए खुला जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे
जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे को आज से ट्रायल के लिए खोल दिया गया.

jaipur Bandikui Expressway: जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे को आज से ट्रायल के ल‍िए खोल द‍िया गया है. खाम‍ियों को दुरुस्‍त करने के बाद टोल शुरू करके इसे स्‍थायी रूप से खोल द‍िया जाएगा. द‍िल्‍ली-मुंबई एनई-4 हाईवे को जोड़ने वाला ज‍िले पहला हाईटेक एक्‍सप्रेस-वे है. इसके शुरू होने जाने पर जयपुर-दौसा हाईवे पर करीब 50% ट्रैफिक कम हो जाएगा. जयपुर से द‍िल्‍ली, अलवर, राजगढ़ और बांदीकुई आने-जाने वाले करीब 40 हजार ड्राइवरों को राहत म‍िलेगी.

1360 करोड़ की लागत से तैयार हुआ 

बांदीकुई जयपुर ल‍िंक एक्‍सप्रेस-वे करीब 1360 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है. जयपुर से बांदीकुइ तक 67 क‍िलोमीटर का एक्‍सप्रेसवे है. जयपुर से द‍िल्‍ली 3 घंटे में सफर होगा. 4C लिंक एक्सप्रेस-वे पर एक ROB, 2 बड़े ब्रिज और 13 छोटे के साथ दो फ्लाईओवर हैं. जयपुर बांदीकुई 4C लिंक एक्सप्रेस वे शुरू होने से नेशनल हाईवे 21 पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा.

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे को ट्रायल के लिए खोला.

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे को ट्रायल के लिए खोला.

टोल शुल्क अभी तय नहीं किया गया है 

दौसा ज‍िला कलेक्‍टर देवेंद्र कुमार ने मीड‍िया को बताया क‍ि एक्सप्रेस-वे को खोलने के संबंध में एनएचएआई पीडी दौसा की ओर से सूचना प्राप्त हुई है. एनएचएआई के दौसा प्रोजेक्ट डायरेक्टर भरत सिंह ने बताया कि अभी टोल शुल्क तय नहीं किया गया है, इसलिए चालकों से टोल शुल्क नहीं लिया जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

दोपहिया, ट्रैक्टर, ऑटो चलने की अनुमति नहीं 

प्रथम चरण में सबसे पहले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे क्लोअरलीफ, आगरा रोड बगराना क्लोअर लीफ और मनोहरपुर-दौसा रोड का बापी इंटरचेंज यातायात को खोला जा रहा है. इसके दूसरे चरण में बाकी 4 स्थानों पर इंटरचेंज को खोला जाएगा. दोपहिया, ट्रैक्टर, ऑटो, जुगाड़ के चलने की अनुमति नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में मूसलाधार बार‍िश, सड़कें बनीं दर‍िया और घरों में घुसा पानी; IMD की नई भव‍िष्‍यवाणी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close