
Sriganganagar Road Accident: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 911) पर मंगलवार सुबह करीब 5 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. राजमार्ग के घड़साना स्थित लेघा पेट्रोल पंप के पास तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा कर रहे करीब 200 भेड़-बकरियों को कुचल दिया.
150 भेड़ें तड़प-तड़प कर मरी
इस हादसे में 150 भेड़ें सड़क पर तड़प-तड़प कर मर गईं. हादसे में एक भेड़पालक सोहन लाल की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी.
सीसीटीवी फुटेज जा रहे हैं खंगाले
सूचना मिलने पर घड़साना पुलिस मौके पर पहुंची और सोहनलाल के शव को अपने कब्जे में लेकर क्षेत्र के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसके साथ ही घायलों को उपचार के लिए वहीं भर्ती कराया. पुलिस टीम द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
कैसे हुआ हादसा
घायल भेड़पालक राकेश कुमार (25) ने बताया कि वह आज सुबह (मंगलवार) 200 भेड़ों के साथ हाईवे से गुजर रहा था. उसके साथ भेड़पालक पप्पू (45) और उसके पिता सोहन लाल (65) भी थे. वे तीनों गांव 25 एपीडी बांडा से करीब 200 भेड़ों को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए अपने गांव 8 एमजीएम रोजड़ी जा रहे थे. जब वे नई मंडी घड़साना के पास स्थित लेघा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो अनूपगढ़ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने भेड़ों समेत उन्हें टक्कर मार दी. उन्होंने आगे बताया कि टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. इस हादसे में करीब 150 भेड़ों की मौत हो गई है. भेड़पालक सोहन लाल की भी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस जांच में जुटी
घडसाना एसएचओ महावीर प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.उन्होंने बताया कि मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और मृत भेड़ो की सूचना सरकारी पशु चिकित्सालय के अधिकारियों को दे दी है.उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.
Report: Deepal Kumar
यह भी पढ़ें: राजस्थान के 19 जिलों से गुजरेगी 1400 KM लंबी और 5 KM चौड़ी 'अरावली ग्रीन वॉल', केंद्र से मिले 16,053 करोड़