Jaipur: जयपुर में मंदिर के बाहर गौमांस फेंकने का आरोप, हिंदूवादी संगठनों ने किया थाने का घेराव

Rajasthan News: जांच में सामने आया कि ई-रिक्शा के पीछे थेली कहीं दूर से लटकते हुए आ रही थी. पुलिस सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर ई-रिक्शा और ड्राइवर की तलाश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

जयपुर में मंदिर के बाहर मांस फेंकने के मामले में माहौल गरमा गया है. हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली थाने के बाहर प्रदर्शन किया. देर रात किशनपोल बाज़ार के बाद संगठन के सदस्य एकत्रित हो गए और जमकर प्रदर्शन-नारेबाज़ी की. ई-रिक्शा चालक की ओर से मांस मंदिर के बाहर फेंकने के मामले में संगठनों ने गौकशी का आरोप लगाया है. मामला बिगड़ता देख एसीपी अनूप सिंह मौके पर पहुंचे और संगठनों के पदाधिकारियों से समझाइश की. इस दौरान कई थानों के अधिकारी और ज़ाब्ता मोके पर मौजूद रहा. एसीपी अनूप सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि किशनपोल बाज़ार में मंदिर के पास एक थैली में कुछ अवशेष मिले हैं, हालांकि उसकी जांच की जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश

पुलिस सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर ई-रिक्शा और ड्राइवर की तलाश कर रही है. जांच में सामने आया कि ई-रिक्शा के पीछे थेली कहीं दूर से लटकते हुए आ रही थी. अचानक मंदिर के बाहर आकर गिर गई और लोगों ने देख लिया. इसके बाद जमकर नारेबाज़ी की. हालांकि अवशेष किसका है, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. फिलहाल आरोपी मौके से फरार है और उस तक पहुंचने के लिए पुलिस जुटी हुई है.

Advertisement

हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

संगठनों का सवाल है कि ई-रिक्शा चालक के पास गौ मांस की थेली कहां से आई और वह कहां से लेकर आया. अगर गलती से उसके ई-रिक्शे के आगे ये ठेली लटक गई गई तो भी गंभीर विषय है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः रेप केस में 53 साल का दोषी जाएगा बाल सुधार गृह, सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला पलटा

Advertisement