Rajasthan News: जयपुर से शैक्षणिक भ्रमण पर मेवाड़ पहुँचे बेनीवाल बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं की नाथद्वारा में हालत खराब हो गई. कुछ बच्चों को उल्टी भी हो रही थी. इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं को नाथद्वारा ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां उनका उपचार जारी हैं.'
मेवाड़ दर्शन करने आए थे सभी छात्र
शिक्षक धर्मवीर बेनीवाल ने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण पर मेवाड़ दर्शन के लिए आए थे. कल उदयपुर में खाना खाने के बाद कुछ बच्चों को उल्टियां हुई थी. वहीं आज नाथद्वारा पहुंचने पर करीब 50 बच्चों को यह शिकायत फिर से हो गई, जिस पर हॉस्पिटल लाये हैं.
नाथद्वारा अस्पताल में सभी बच्चे भर्ती
उन्होंने बताया कि खाना बनाने के लिए कुक उनके साथ ही है, पर पता नहीं शायद दूषित पानी से बच्चे बीमार हुए होंगे. वहीं चिकित्साप्रभारी डॉक्टर सुमन चौहान ने भी दूषित खाना या पानी को ही बच्चों की तबियत के लिए जिम्मेदार बताया है. फिलहाल सभी बच्चों का नाथद्वारा अस्पताल में उपचार जारी है.