Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में रक्षाबंधन के मौके पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन भाईयों ने अपनी बहन को राखी पर तोहफा देने के लिए लूट और अपहरण की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. सदर थाना पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना शहर में चर्चा का विषय बन गई है.
रक्षाबंधन के लिए चाहिए थे पैसे
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने बताया कि उनके पास रक्षाबंधन पर बहन को तोहफा देने के लिए पैसे नहीं थे. इस कमी को पूरा करने के लिए उन्होंने लूट की योजना बनाई. यह घटना 8 अगस्त को हुई, जब पीड़ित पंकज कुमार रक्षाबंधन के लिए अपनी बहन के घर जयपुर आए थे.
जयपुर जंक्शन पर शुरू हुई वारदात
पंकज ने पुलिस को बताया कि वह जयपुर जंक्शन पर उतरे और एक बुकिंग बाइक से धाबास पुलिया की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में तीन अज्ञात युवकों ने उनकी बाइक रुकवाई. डरा-धमकाकर उनसे 3,000 रुपये नकद छीन लिए और फोन पे के जरिए उनके खाते से 17,000 रुपये ट्रांसफर कर लिए. पीड़ित ने तुरंत इसकी शिकायत सदर थाना पुलिस में दर्ज कराई.
पुलिस ने सीसीटीवी और तकनीक से पकड़ा
डीसीपी जयपुर वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और ट्रांजेक्शन डिटेल्स के आधार पर तकनीकी जांच की गई. इस आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि यह सब उन्होंने बहन के लिए तोहफा खरीदने के लिए किया. वहीं पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- ड्रोन से बारिश का टेस्ट फिर से टला... उड़ान के बाद आई दिक्कत, भीड़ की वजह से टूटा GPS सिग्नल