
Lawrence gang threat call: कनाडा और जर्मनी में बैठकर लॉरेंस गैंग के गुर्गे राजस्थान में आतंक फैले रहे हैं. इस गिरोह को अनमोल बिश्नोई चला रहा है. ये गुर्गे सोशल मीडिया अकाउंट पर व्यापारियों और ज्वैलर्स की जानकारी लेते हैं. इसके बदले में फिरौती की राशि का कुछ प्रतिशत गुर्गो को देते हैं. आरोपी सोशल मीडिया अंकाउंट के जरिए धमकी देते हैं. जयपुर की साइबर पुलिस थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर लॉरेंस गैंग के 2 गुर्गे को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया. डीसीपी क्राइम कुंदन कुंदन कंवरिया के निर्देश में कार्रवाई करते हुए नेत्रपाल सिंह और मान प्रजापति उर्फ मंगलचन्द उर्फ मान बॉक्सर को गिरफ्तार किया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए की डिमांड
आरोप है कि दोनों ने कारोबारी से 10 करोड़ रूपए की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों के जरिए अनमोल बिश्नोई संगठित गिरोह चला रहा है. ये लोग फेसबुक मेंसेंजर, टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए टारगेट की जानकारी प्राप्त करते हैं. इसके बाद उन्हें कॉल या मैसेज कर डिमांड करते हैं.

पुलिस ने लॉरेंस गैंग के 2 गुर्गों की गिरफ्तारी की.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लिया एक्शन
प्रभारी ओमप्रकाश को अपने मुखबिर से सूचना मिली कि जयपुर शहर में राजस्थान और पंजाब के गैंगस्टरों द्वारा व्यापारियों, कारोबारियों व ज्वेलर्स से फिरौती की मांग की जा रही है. हरि बॉक्सर द्वारा हाल ही में जयपुर में धमकी देकर 10 करोड़ की मांग की गई थी. जानकारी मिली की हरि बॉक्सर अनमोल विश्नोई की गैंग के लिए काम कर रहा है. इनके संपर्क में नेत्रपालसिंह निवासी कुण्डा, आमेर और मान बॉक्सर उर्फ मान प्रजापति फाईनेंसर है, जो जयपुर में ही रहते हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: SI भर्ती केस में SOG की भूमिका पर हाई कोर्ट ने किया सवाल, कहा- जनता को पेपरलीक से बने थानेदार के भरोसे नहीं छोड़ सकते