Pahalgam Terror Attack: गम और गुस्से के बीच नीरज उधवानी का जयपुर में आज होगा अंतिम संस्कार, शोक में डूबा राजस्थान

Pahalgam Terrorists Attack पहलगाम आतंकी हमले के दौरान नीरज उधवानी (32) अपनी पत्नी आयुषी और 4 अन्य लोगों के साथ उसी मैदान में मौजूद थे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पहलगाम हमले में मारे गए नीरज उधवानी पत्नी आयुषी के साथ.

Jaipur CA killed in Pahalgam Terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए जयपुर निवासी नीरज उधवानी का अंतिम संस्कार में  की पार्थिव शरीर जयपुर पहुंच गया. एयरपोर्ट पर पार्थिव देह को लाने के दौरान माहौल बेहद भावुक नजर आया. पूरा एयरपोर्ट 'नीरज अमर रहे' के नारों से गूंज उठा. नीरज का मॉडल टाउन इलाके के फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी में घर है, जहां उनका परिवार रहता है. नीरज उधवानी की मौत की सूचना के बाद जयपुर स्थित घर पर बुधवार को मातम पसरा रहा. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई है. इस हमले में जयपुर निवासी नीरज उधवानी (32) की भी मौत हो गई है. वह अपनी पत्नी आयुषी और 4 अन्य लोगों के साथ उसी मैदान में मौजूद थे. 

चंड़ीगढ़ में शादी में शामिल हुए, फिर घूमने निकले थे नीरज

मृतक नीरज के चाचा दिनेश उधवानी ने बताया कि नीरज दुबई में सीए के तौर पर काम कर रहे थे और वह दोस्त की शादी के लिए 16 अप्रैल को चंडीगढ़ आए थे. शादी में शामिल होने के बाद नीरज चंडीगढ़ से शिमला गए और फिर वहीं से 21 अप्रैल को नीरज अपनी पत्नी और अन्य के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने पहुंच गए. चाचा के मुताबिक, हमें नीरज की पत्नी से सूचना मिली कि उसे आतंकवादियों ने गोली मार दी है. 

Advertisement

जिस समय नीरज को आतंकवादियों ने गोली मारी, उस समय पत्नी आयुषी उनके साथ ही थी. आतंकियों ने पहले नीरज का नाम पूछा. फिर पत्नी को हटाया और नीरज को गोली मार दी. नीरज की शादी फरवरी 2023 में आयुषी के साथ हुई थी. वहीं, मृतक की मां ज्योति ने हमले में शामिल आतंकवादियों के लिए मृत्युदंड की मांग की. मृतक की मां ने कहा कि आतंकवादियों को फांसी दी जानी चाहिए.

Advertisement

नीरज का पार्थिव शव पहुंचने पर जयपुर में दिखा भावुक माहौल

जयपुर एयरपोर्ट पर कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

जयपुर एयरपोर्ट पर मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मॉडल टाउन स्थित उनके घर पर पार्थिव शव पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में जारी हुआ रेड अलर्ट, सीएम भजनलाल ने कहा- बॉर्डर... सोशल मीडिया और छोटी घटनाओं पर रखें नजर