Jaipur Central Jail: जयपुर की हाई सिक्योरिटी सेंट्रल जेल में फिर मिले 4 मोबाइल, सुरक्षा पर उठे सवाल; जांच शुरू

Rajasthan News: जयपुर के घाट गेट स्थित सेंट्रल जेल में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल उठे हैं. जेल प्रशासन के जरिए चलाए गए एक औचक सर्च ऑपरेशन के दौरान, कैदियों के पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mobile found in Jaipur Central Jail

Jaipur central jail news: जेल के भीतर मोबाइल मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. ताजा मामला प्रादेश की राजधानी जयपुर के घाट गेट स्थित सेंट्रल जेल में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल उठे हैं. जेल प्रशासन के जरिए चलाए गए एक औचक सर्च ऑपरेशन के दौरान, कैदियों के पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. जिसके मिलने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. 

10 दिनों में तीसरी बार मिले मोबाइल 

बता दें कि यह पिछले 10 दिनों में तीसरी बार है जब जेल के अंदर से मोबाइल फोन मिले हैं, जिससे जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था था सवाल उठ रहे है. गौरतलब है कि तलाशी अभियान जेल की वार्ड नंबर 6, 9 और 11 में चलाया गया था. इसी दौरान, वार्ड नंबर 11 से ये सभी सामान बरामद हुए. बरामद किए गए सामानों में दो एंड्रॉइड और दो कीपैड मोबाइल फोन के साथ-साथ डेटा केबल और जर्दे की पुड़िया भी शामिल हैं.

जेल प्रशासन ने दर्ज कराया मुकदमा

जेल प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लाल कोठी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये मोबाइल फोन जेल के अंदर कैसे पहुँचे और इन्हें कौन इस्तेमाल कर रहा था.

1 सिंतबर को भी मिला था मोबाइल

बता दें कि अभी 6 दिन पहले जयपुर सेंट्रल जेल में  तलाशी अभियान के दौरान वार्ड नंबर 4 के बैरक नंबर 1 में मोबाइल मिला था. जो विचाराधीन कैदी जयसिंह के पास मिला था. कैदी ने यह फोन बिस्तर में रखा हुआ था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अलवर के मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, 2 बजे तक का अल्टीमेटम, तमिलनाडु से आया है मेल

यह भी पढ़ें: Watch Video: RTDC रेस्टोरेंट में 'गुंडागर्दी', छेड़खानी पर लड़की ने मारा थप्पड़ तो कर्मचारियों ने दोस्तों पर बरसाए लात-घूंसे

Advertisement
Topics mentioned in this article