
Alwar mini Secretariat Bomb threat: अलवर के मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है. जिला प्रशासन को एक धमकी भरा मेल मिला है. मेल में दोपहर 2 बजे तक मिनी सचिवालय खाली करने को कहा गया है. मिनी सचिवालय को इससे पहले भी दो बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. धमकी भरा मेल मिलने के बाद प्रशासन मिनी सचिवालय की जांच करवा रहा है.
तमिलनाडु से मिला है धमकी भरा मेल
अलवर एडीएम सिटी बीना माहवार ने बताया कि तमिलनाडु से एक धमकी भरा मेल मिला है. जिसमें 2021 की डीएमके सरकार का जिक्र करते हुए सेक्स रैकेट का जिक्र किया गया है. मेल भेजने वाले ने अलवर मिनी सचिवालय समेत कई अन्य शहरों की महत्वपूर्ण इमारतों को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी है.

खाली कराया जा रहा है मिनी सचिवालय
Photo Credit: NDTV
मिनी सचिवालय को कराया जा रहा है खाली
बता दें कि जिला प्रशासन को यह धमकी भरा ईमेल 7 सितंबर की देर रात मिला था.सुबह मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया गया. इसके बाद मिनी सचिवालय को खाली करा दिया गया है और मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है.
दोपहर 2 बजे तक का मिला है अल्टीमेटम
धमकी भरे मेल में प्रशासन को दोपहर 2 बजे तक मिनी सचिवालय खाली करने की सूचना दी गई है. इस मामले की जानकारी पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी भेज दी गई है. एडीएम सिटी ने बताया कि अलवर के मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकियां पहले भी दो बार मिल चुकी हैं. उन मामलों की जाँच वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कर रहे हैं. आईटी टीम भी पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Assembly LIVE: बाजरे और ज्वार की एमएसपी पर खरीद कब से शुरू होगी, मंत्री बोले- डिमांड पर होगी खरीद
यह भी पढ़ें: Bomb Threat: जयपुर के दो स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट पर पुलिस और एजेंसियां