Rajasthan Assembly Today: राजस्थान विधानसभा की आज की कार्यवाही प्रश्नकाल से 11 बजे शुरू हो हुई. सदन में तारांकित प्रश्नों की सूची में 24 और अतारांकित प्रश्नों की सूची में 25 प्रश्न शामिल हैं. कृषि, उद्योग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जनजाति क्षेत्रीय विकास, राजस्व, सहकारिता और ऊर्जा विभाग से जुड़े सवाल-जवाब पूछे गए. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने की कानून-व्यवस्था पर एक दिन की चर्चा की मांग की. जूली ने कहा कि अध्यक्ष जी आपसे आग्रह है कि कानून व्यवस्था पर एक दिन की चर्चा कराएं. स्पीकर ने कहा कि BAC की मीटिंग में इस पर चर्चा होगी. इस बीच कांग्रेस के विधायकों ने की सदन में नारेबाजी शुरू कर दी.
यूरिया और डीएपी की किल्लत पर सवाल
सरसों की एमएसपी पर खरीद, यूरिया और डीएपी की किल्लत और टीकाराम जूली ने जनातिय कोष पर सवाल पूछा. इसके अलावा राजस्थान में बजरी माफियाओं का आतंक और कानून व्यवस्था पर सवाल पूछा गया. विधानसभा में मनोज न्यांगली ने लगाया एक दंपति पर खेल सामग्री खरीद में घोटाले का आरोप लगाया.
कांग्रेस हाय-हाय के लगे नारे
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने नारे लगाए. कांग्रेस पार्टी हाय-हाय का नारा लगाया. कांग्रेस के विधायक नारेबाजी करते हैं. जोगाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, और सदन में बिना वजह की नारेबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की 8 करोड़ जनता इनको माफ नहीं करेगी. इस बीच सदन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग की.
मत्स्य संशोधन विधेयक 2025 पारित
विधानसभा में शोरगुल के बीच राजस्थान मत्स्य संशोधन विधेयक 2025 पारित हो गया. विपक्ष सदन के वेल में हंगामा करता रहा. 11 मिनट की चर्चा में ध्वनिमत से विधेयक पारित किया गया. हंगामे के चलते विधानसभा की बैठक 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही फिर से शुरू, कांग्रेस विधायक कर रहे हैं नारेबाजी
हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई. शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने मछुआरों का मुद्दा उठाया. मत्स विभाग में खाली पदों को भरने की मांग की. उन्होंने मंडियों में बढ़े यूजर चार्ज के लिए सोचना चाहिए. कांग्रेस विधायक नारेबाजी कर रहे हैं.
जवाह सिंह बेढम बोले- कांग्रेस आंकड़ों का अध्ययन नहीं करती
मंत्री जवाहर सिंह बेढम विधानसभा के बाहर कहा कि कांग्रेस ने गलत तथ्यों के आधार पर विधानसभा में नाटक मंचन किया. कांग्रेस आंकड़ों का अध्ययन नहीं करती है. हमारी सरकार में अपराध कम हुए हैं. टीकाराम जूली को सदन से माफ़ी मांगनी चाहिए. चूरू और डीडवाना की घटना पर कहा जो दोषी है, उसके ख़िलाफ़ एक्शन होगा.
जूली ने सदन में मिले जवाब पर उठाए सवाल
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार की तरफ से विधानसभा में मिले जवाब पर सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि सरकार यह भी नहीं बता पाई कि आपने कितने यूरिया की डिमांड भेजी थी? आदिवासी क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर हुए सवाल पर भी सरकार सही जवाब नहीं दे पाई. ढाई हजार करोड़ के बजट में से सरकार ने 2 करोड़ 96 लाख खर्च किए हैं. विमंदित बाल गृह में बच्ची के निधन के सवाल पर जूली बोले ने कहा कि ये निर्दयी और असंवेदनशील लोग उस पर भी दो शब्द नहीं बोल पाए.
कानून-व्यवस्था पर एक दिन की चर्चा की मांग, कांग्रेस के विधायकों ने की सदन में नारेबाजी
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने की कानून-व्यवस्था पर एक दिन की चर्चा की मांग की. जूली ने कहा कि अध्यक्ष जी आपसे आग्रह है कि कानून व्यवस्था पर एक दिन की चर्चा कराएं. उन्होंने कहा कि सरकार कहीं नजर नहीं आ रही. स्पीकर ने कहा कि BAC की मीटिंग में इस पर चर्चा होगी. इस बीच कांग्रेस के विधायकों ने की सदन में नारेबाजी की.
सैलरी से पहले अधिकारियों के पास हफ्ता पहुंच जाता है
समरजीत सिंह भीनमाल ने सदन में कहा कि अवैध बजरी खनन माफिया के कारण जालौर जिले में बुरा हाल है. प्रदेश में बजरी चोरी और अवैध खनन चल रहा है. कोई रोक नहीं. पुलिस प्रशासन खुले तौर पर सहयोग कर रहे हैं.
जालौर जिले में नदी आते ही इतने विशाल खड्डे हैं कि कई लोग मर गए. ऐसे हालात इसलिए बने कि हमने बजरी माफिया पर लगाम नहीं लगाई. बजरी माफियाओं के पास लीज कहीं की होती है. खोदते कहीं हैं. स्टॉक कहीं पर कर लेते हैं.
इसमे आम आदमी और आम किसान परेशान होता है. वो अपने खेत के लिए एक ट्रैक्टर बजरी लेकर जा रहा होता है तो उसे पकड़ लिया जाता है. यहां तक के हालात हैं कि कोई अपने एक खेत से दूसरे खेत में मिट्टी लेकर जा रहा होता है तो उसका भी चालान कर दिया जाता है. इस पर कंट्रोल किया जाए.
प्रशासन और पुलिस में ऐसे भी लोग बैठे हैं, जिन्हें शायद समय से सैलरी नहीं मिलती होगी. हफ्ते जरूर समय से पहुंच जाते होंगे. उन्हें सैलरी की जरूरत ही नहीं है, इसीलिए इसे पनपा रहे हैं.
अब हर जिले में माफिया होंगे. आप हर गांव में चले जाइए. दस-दस ट्रैक्टर खड़े हैं और जेसीबी खड़े हैं , उन्हें कोई नहीं पकड़ता है. अधिकारी जाकर किसान को पकड़कर फार्मिलिटी पूरी करते हैं.
सरसों की एमएसपी पर खरीद का सवाल पूछा
राजफेड द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद का मामला सदन में उठा. विधायक रामकेश मीणा ने सवाल पूछा कि गंगापुर मंडी में सरसों की खरीद केवल 1024 क्विंटल की. चने में कम खरीद की, बाजरे का फिगर दिया नहीं. मीणा ने कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में बड़े–बड़े वादे किए थे. MSP के नाम पर ऊंट के मुंह में जीरा है.
इस पर मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जवाब दिया कि पिछले कांग्रेस राज में एक भी बाजरे का दाना कांग्रेस ने MSP पर नहीं खरीदा. सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कहा कि MSP पर प्रतिबद्धता के साथ खरीद होती है. जींस बेचने को लेकर तारीख भी देते हैं. सवाल पूछा कि खरीद कम क्यों हुई? लक्ष्य के मुताबिक खरीद नहीं हो पाती है? दक ने कहा कि किसान स्वतंत्र है, ओपन मार्केट में बेचने के लिए. विधायक रामकेश मीणा ने कहाक कि मंत्री जी गलत कह रहे हैं.
क्या आप आने वाले समय में खरीद करेंगे? कृषि मंत्री यहां बैठे हैं. मेरा कहना है, आप तो किसानों के मसीहा हो, सवाई माधोपुर से आते हो.
विमंदित गृह में मृत बच्ची का 6 दिन अंतिम संस्कार किया
जयपुर जामडोली के विमंदित गृह में हुई मौतों पर रफीक खान ने सवाल पूछा कि बीजेपी सरकार में एक बच्ची की मौत हो गई थी, 6 दिन तक अंतिम संस्कार नहीं हो पाया. इस पर सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विमंदित गृह में ऐसे दिव्यांग रहते हैं, जिनकी इम्युनिटी पावर कम रहती है. जैसे ही मृत्यु हुई, हमने पुलिस थाने में रिपोर्ट दे दी. पुलिस थाना जामडोली ने मुकदमा दर्ज किया. 72 घंटे का नियम अज्ञात व्यक्ति की मौत को लेकर है. अज्ञात व्यक्ति का शव इसलिए रखा जाता है, जिससे अगर कोई परिजन आए तो 72 घंटे में पहचान कर लें.
5 तारीख को ही पोस्टमार्टम हुआ, उसी दिन अंतिम संस्कार हुआ. अंतिम संस्कार में देरी का कारण तकनीकी कारण रहा. रफीक खान ने कहा कि अंतिम संस्कार में देरी के कारण तकनीकी है, तो फिर अधीक्षक को क्यों सस्पेंड किया? मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि हमने अखबार की रिपोर्ट के आधार पर सस्पेंड किया.
विमंदित गृह में मृत बच्ची का 6 दिन अंतिम संस्कार किया
जयपुर जामडोली के विमंदित गृह में हुई मौतों पर रफीक खान ने सवाल पूछा कि बीजेपी सरकार में एक बच्ची की मौत हो गई थी, 6 दिन तक अंतिम संस्कार नहीं हो पाया. इस पर सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विमंदित गृह में ऐसे दिव्यांग रहते हैं, जिनकी इम्युनिटी पावर कम रहती है. जैसे ही मृत्यु हुई, हमने पुलिस थाने में रिपोर्ट दे दी. पुलिस थाना जामडोली ने मुकदमा दर्ज किया. 72 घंटे का नियम अज्ञात व्यक्ति की मौत को लेकर है. अज्ञात व्यक्ति का शव इसलिए रखा जाता है, जिससे अगर कोई परिजन आए तो 72 घंटे में पहचान कर लें.
5 तारीख को ही पोस्टमार्टम हुआ, उसी दिन अंतिम संस्कार हुआ. अंतिम संस्कार में देरी का कारण तकनीकी कारण रहा. रफीक खान ने कहा कि अंतिम संस्कार में देरी के कारण तकनीकी है, तो फिर अधीक्षक को क्यों सस्पेंड किया? मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि हमने अखबार की रिपोर्ट के आधार पर सस्पेंड किया.
बाजरे और ज्वार का एमएसपी पर खरीद कब होगी? मंत्री ने दिया जवाब
विधानसभा में फसल खरीद के मामले पर विपक्ष ने सरकार को घेरा. विपक्ष के उप नेता रामकेश मीणा ने फसल खरीद को लेकर सवाल किया.
बाजरे की समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर पूछा सवाल. रामकेश बोले ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पहले बाजरे की समर्थन मूल्य पर खरीद का वादा किया था. सहकारिता मंत्री गौतम दक ने जवाब दिया कि कई बार किसानों को ओपन मार्केट में ज्यादा दाम मिलता है. ऐसे में भी सरकारी खरीद में किसान अपनी उपज नहीं देते.
टीकाराम जूली ने पूछात कि बाजरे और ज्वार का एमएसपी पर खरीद कब शुरू होगी. इस पर मंत्री गौतम कुमार ने कहा कि अभी इसकी बाजार में डिमांड नहीं है. डिमांड होगी तो जरूर खरी होगी.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रश्न कल के दौरान सदन में मौजूद, सधे जवाब दे रहे मंत्री
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रश्न कल के दौरान सदन में मौजूद हैं. मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मंत्रियों ने की सधे हुए जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं. विपक्ष ने सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है.
टीकाराम जूली ने जनातिय कोष पर पूछा सवाल
टीकाराम जूली ने पूछा कि जनजातीय कोष में 1 हजार करोड़ का बजट में एक भी रुपए खर्च नहीं हुआ. इस बार 15 करोड़ के बजट में कितना खर्च हुआ. इस पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि साल 2024-25 और 2025-26 में 102 कार्यों के लिए राशि 296.40 लाख रुपए के निविदा पत्र आ गए. बांसवाड़ा में 80 करोड़ मिले थे. जिनके प्रस्ताव आए, हमने स्वीकृत कर दिए.
यूरिया और डीएपी की कमी नहीं होने देंगे
टीकाराम जूली ने सदन में सवाल पूछा कि नकली यूरिया में कितने लोग जेल गए. क्या कार्रवाई की जाएगी. 23 अगस्त को मीटिंग हुई. 4 लाख की डिमांड में 1 लाख कट्टे आए. क्या सरकार को यूरिया की तैयारी पहले करनी चाहिए. डीएपी के साथ अलग अलग चीजें दे रहे हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि खाद के साथ अलग चीज देने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई होगी. भरतपुर और चूरू में पर्याप्त यूरिया है. राजस्थान के किसी भी राज्य में कमी नहीं है. यूरिया और डीएपी की कमी नहीं होने देंगे.