Rajasthan: जयपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा में बड़ी चूक, गश्त के दौरान मिला मोबाइल-चार्जर और ईयरफोन

Jaipur News: जयपुर की सेंट्रल जेल में एक बार फिर मोबाइल फोन मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इसे जेलों की सुरक्षा में बड़ी चूक के तौर पर देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jaipur Central Jail

Mobile Found in Jaipur Jail: राजस्थान की सबसे कड़ी सुरक्षा वाली जेलों में से एक जयपुर की सेंट्रल जेल की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. जेल परिसर में एक बार फिर मोबाइल फोन मिलने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इससे जेल प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

जयपुर की सेंट्रल जेल में मिला मोबाइल

जयपुर सेंट्रल जेल के परिसर में मिले मोबाइल फोन के साथ चार्जिंग केबल, चार्जर और ईयरफोन भी मिले हैं. इन्हें जेल प्रहरियों ने जब्त कर लिया है. पूरे मामले को लेकर जेल प्रशासन ने जयपुर के लालकोठी थाने में अज्ञात कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जेल प्रहरी की रिपोर्ट पर मुकदमा

लालकोठी थानाधिकारी ने बताया कि जयपुर सेंट्रल जेल के प्रहरी की रिपोर्ट पर थाने में प्रिजनर्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसकी जांच की जा रही है. 

गश्त के दौरान मिला था मोबाइल

लाल कोठी थाना पुलिस ने बताया कि रूटीन गस्त के दौरान मोबाइल फोन , चार्जिंग केबल और ईयर फोन लावारिस अवस्था में मिले है जिसे फिलहाल कब्जे में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि जेल कर्मचारियों को गश्त के दौरान चार सफेद रंग की डाटा केबल, एक काले रंग की डाटा केबल, दो नग ईयर फोन, तीन सफेद रंग के चार्जर और एक मोबाइल (बैटरी सहित) मिला है. इनको जब्त कर लिया.

Advertisement

अजमेर की जेल से मिल चुका है मोबाइल

बता दें कि इससे पहले 22 अप्रैल को बसे सुरक्षित मानी जाने वाली हाई सिक्योरिटी अजमेर जेल में जेल के वार्ड नंबर 4 में बंद एक विचाराधीन बंदी की कोठरी से मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, चार्जर और डाटा केबल बरामद किया गया था. 

यह भी पढ़ें:  विधायक रिश्वतकांड मामले की जांच करेगी BAP की 5 सदस्यीय टीम, रोत बोले- जांच एजेंसी की भूमिका संदेहास्पद

Advertisement

यह वीडियो भी देखें

Topics mentioned in this article