
MLA jai krishan patel Bribery Case: राजस्थान में बांसवाड़ा से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल की गिरफ्तारी मामले ने राजस्थान की राजनीति में हलचल मचा दी है. बागीदौरा सीट से विधायक पटेल को ACB ने रविवार (4 मई) को गिरफ्तार किया था. सोमवार को जयपुर की एक अदालत ने उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया और अब विधायक से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद भारत आदिवासी पार्टी ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है.
MLA रिश्वतकांड मामले को लेकर जांच कमेटी गठित
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने बागीदौरा विधायक जय कृष्ण पटेल के रिश्वतकांड मामले को लेकर एक जांच कमेटी गठित की है. जिसका उद्देश्य पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के माध्यम से मामले की सच्चाई जानना और उचित कार्रवाई को सुनिश्चित करना है.
पार्टी की छवि को धूमिल करने का हो रहा प्रयास
पार्टी सूत्रों के अनुसार अब तक मिली जानकारी से यह स्पष्ट है कि बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को राजनीतिक षडयंत्र में फंसाने का प्रयास किया गया है. यह पूरा मामला पार्टी के बढ़ते जनाधार और राजनीतिक प्रभाव को देखते हुए विपक्षी ताकतों द्वारा रचा गया लग रहा है. पार्टी की तरफ से यह भी आरोप लगाया गया है कि इस मामले के जरिए पार्टी की छवि को धूमिल करने का असफल प्रयास किया गया है.
जय जोहार, जय भील प्रदेश, जय आदिवासी
— BAP (@BAPSpeak) May 6, 2025
राजस्थान में बागीदौरा विधायक पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच के लिए पार्टी ने 5 सदस्यीय जाँच समिति गठित कि है ताकि पार्टी की छवि को धूमिल करने की साजिश का पर्दाफाश हो सके। pic.twitter.com/VxAxKcrsNH
सच सामने नहीं आने का जताया संदेह
पार्टी ने इस मामले में राज्य सरकार और जांच एजेंसियों की भूमिका को संदिग्ध बताया है. साथ ही आशंका जताई है कि जांच प्रक्रिया में निष्पक्षता का अभाव हो सकता है, जिसके कारण सच सामने नहीं आ पाएगा.
समिति को जल्द और निष्पक्ष जांच के दिए आदेश
इसी को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने जांच समिति गठित की है. जिसके सभी सदस्यों को निर्देशित किया गया है कि वे इस मामले को निष्पक्षता और गंभीरता से जांच कर जल्द ही अपनी रिपोर्ट केंद्रीय कार्यालय को के सामने पेश करें. उसी रिपोर्ट के आधार पर पार्टी विधायक जयकिशन पर आगे की रणनीति और कार्रवाई तय करेगी.
5 सदस्यीय टीम करेंगी मामले की जांच
इस विशेष जांच समिति में पार्टी के राष्ट्रीय सदस्य कान्तिलाल रोत, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. जितेन्द्र जी, प्रदेश अध्यक्ष रमेशचंद्र मैड़ा, आसपुर विधायक उमेश कुमार डामोर और धरियावद विधायक धावरचंद डामोर को नामित किया गया है। ये सभी सदस्य मामले की निष्पक्ष और गहन जांच करेंगे.
यह वीडियो भी देखें