
Merta News: राजस्थान कांग्रेस प्रदेश इकाई के पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा आज (मंगलवार) मेड़ता जाते समय कुछ देर के लिए अजमेर में रुके. जहां स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और मौजूदा सरकार की सभी नीतियों को विफल बताया. साथ ही सीएम भजनलाल के गुजरात जाने को लेकर तंज कसा है. तो वहीं बागीदौरा विधायक के रिश्वत
आतंकी हमलों पर केंद्र सरकार को घेरा
डोटासरा ने कहा कि जब भाजपा खुद सवालों के घेरे में आती है तो वह देश पर संकट या आतंकी हमले की बात करने लगती है. उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया कि आखिर ऐसे हमले क्यों होते हैं और इन्हें रोका क्यों नहीं जाता. पूरा देश और सभी राजनीतिक दल इस समय आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं और सरकार के साथ खड़े हैं, लेकिन सवाल यह है कि सरकार ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए क्या कर रही है?
राहुल गांधी ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की अपील की
कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का हवाला देते हुए कहा कि वे सभी दलों से मिलकर आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की अपील कर चुके हैं.
क्या गुजरात में सरकार गिरने वाली है?
इसके साथ ही उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर दिए गए बयान की निंदा की. साथ ही उन्होंने कहा कि शायद पहली बार विधायक बने भजनलाल को किसी ने 'पर्ची' दे दी. उन्होंने सवाल उठाया कि भजनलाल को ट्रेनिंग के लिए गुजरात जाने की क्या जरूरत थी - क्या राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश रची जा रही है?'
जोधपुर दौरे के दौरान किशनगढ़ और अजमेर में आमजन एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात। pic.twitter.com/R0MuJe1sGM
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) May 6, 2025
गुजरात में है सीएम भजनलाल शर्मा
गुजरात के केवड़िया में 5 से 7 मई तक राजस्थान के बीजेपी सांसदों और विधायकों के लिए तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई है, जिसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केवड़िया गए हैं. इस पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कटाक्ष किया था, जिस पर सीएम भजनलाल ने पलटवार किया था, जिसकी पीसीसी चीफ ने निंदा की थी.
पीएम के पुराने बयानों पर कसा तंज
डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुराने बयानों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब नोटबंदी की गई थी तो कहा गया था कि इससे भ्रष्टाचार और आतंकवाद दोनों खत्म हो जाएंगे, लेकिन दोनों में से कोई भी खत्म नहीं हुआ.
विधायक रिश्वत प्रकरण बिल्कुल अलग तरीके का
वहीं रिश्वतखोर विधायक मामले में डोटासरा अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार का समर्थन कभी नहीं करती. इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने मांग की कि एसीबी इस प्रकरण की गहराई से जांच करें, क्योंकि इसमें बड़े स्तर पर अवैध खनन और पैसों का लेन-देन सामने आया है.