विज्ञापन

Rajasthan: जयपुर के चैंपियन छात्र को रिंग में ही आया हार्ट अटैक, चंडीगढ़ में मैच खेलते हुई मौत

मोहित जयपुर डिस्ट्रिक्ट चैंपियन था और अपनी यूनिवर्सिटी की ओर से चंडीगढ़ में इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में खेलने गया था.

Rajasthan: जयपुर के चैंपियन छात्र को रिंग में ही आया हार्ट अटैक, चंडीगढ़ में मैच खेलते हुई मौत
रेफरी ने मोहित के गिरने के बाद उसे उठाने की कोशिश की

Heart attack: हाल के समय में लगातार हार्ट अटैक से नौजवान लोगों की मौत की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसी एक नई घटना में राजस्थान यूनिवर्सिटी के एक छात्र की एक वुशु मैच के दौरान रिंग में ही मौत हो गई. जयपुर का 21 साल का छात्र मोहित शर्मा इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने चंडीगढ़ गया था. वहां मैच के दौरान ही वह मैट पर गिर गया. छात्र को तत्काल मोहाली के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही छात्र के परिजन चंडीगढ़ पहुंच गए हैं.

पहला राउंड जीत गए थे मोहित

राजस्थान यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा छात्र मोहित शर्मा वुशु चैंपियन था जो एक तरह का मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स होता है. मोहित जयपुर डिस्ट्रिक्ट चैंपियन था और अपनी यूनिवर्सिटी की ओर से चंडीगढ़ में इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में खेलने गया था. सोमवार (24 फरवरी) को मोहित अपना मैच खेल रहा था. इस मैच का वीडियो भी रिकॉर्ड हो रहा था.

मोहित पहला राउंड जीत चुका था. दूसरे राउंड के लिए वह रिंग पर आया, लेकिन वह अचानक मैट पर ही गिर गया. दूसरा खिलाड़ी और रेफरी कुछ समझ नहीं पाए. रेफरी ने उसे उठाने की कोशिश की. लेकिन जब प्रयास के बाद भी मोहित नहीं उठा तो रेफरी ने तुरंत दूसरे लोगों को बुलाया. इसके बाद अन्य खिलाड़ी और खेल कर्मचारी मोहित को रिंग से उठाकर बाहर ले गए और उसे अस्पताल ले जाया गया.

मोहित पहला राउंड जीत चुका था

मोहित पहला राउंड जीत चुका था

अचानक हार्ट अटैक से मौत के बढ़ते मामले

राजस्थान में हाल के समय में अचानक हार्ट अटैक आने से लोगों की मौत की कई घटनाएं सामने आई हैं. इसी महीने के शुरू में झालावाड़ में शादी के दौरान नाचते हुए एक युवक की मौत हो गई थी. इसी महीने कोटा में पढ़ाई करते हुए 10वीं कक्षा के एक छात्र की मोबाइल से पढ़ाई करते हुए अचानक मौत हो गई. इसकी वजह भी हार्ट अटैक को माना गया.

जयपुर में पिछले साल दिसंबर में भी एक क्रिकेट मैच के दौरान एक पूर्व रणजी क्रिकेटर की मैदान पर मौत हो गई थी. यश गौड़ नाम के क्रिकेटर जयपुर के कालवाड़ रोड स्थित विनायक क्रिकेट ग्राउंड पर एक मैच खेल रहे थे. यह वेटरंस डबल विकेट टूर्नामेंट था जिसमें 58 वर्षीय यश गौड़ भी खेल रहे थे. वहीं फील्डिंग करते समय उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और वह मैदान में गिर पड़े. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-: 


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close