Jaipur Coaching Center Closed: देशभर के शिक्षण संस्थान बंद होना पैरेंट्स और स्टूडेंट्स दोनों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. हाल ही में फिट जी कोचिंग बंद होने के बाद दिल्ली से लेकर राजस्थान तक लोगों ने परेशानी का सामने किया. अब चाणक्या कोचिंग की भी बंद होने की खबरे सामने आ रही हैं. यहां काम करने वाले कई कर्मियों को महीनों से सैलरी नहीं मिली. वहीं अलग-अलग मजबूरियों का सामना करते हुए उम्मीदों के साथ इस संस्थान में अपना दाखिला करवाने वाले छात्रों के भविष्य के साथ यह बहुत बड़ा खिलवाड़ है.
सेंटर बंद बच्चों के भविष्य पर संकट
चाणक्या कोचिंग सेंटर का जयपुर वाला सेंटर भी बंद कर दिया गया है. इसपर सवाल करने पर विद्यार्थियों को कोई जवाब भी नहीं मिल रहा है. अब सवाल विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ा हुआ है, जिन्होंने बहुत उम्मीदों के साथ यहां अपना दाखिला करवाया था. लाखों रुपये फीस लेने के बाद कोचिंग बंद हो गई. यह संस्थान IAS/RAS की तैयारी कराता है.
कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे अभिभावक
संस्थान बंद होने के बाद विद्यार्थियों और अभिभावकों ने जयपुर सेंटर के बाहर प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने कहा कि 'एक महीने से सेंटर बंद है, संस्थान से भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है. अब मजबूर होकर अभिभावक कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. इस मामले पर चाणक्या कोचिंग संस्थान के प्रतिनिधि कोई जवाब नहीं दे रहे है.'
राजस्थान में किसान आंदोलन, सड़कों पर उतरे लोग; 1400 करोड़ के बीमा क्लेम सहित ये हैं 10 मांगें