विज्ञापन

Rajasthan Teacher Dress Code: राजस्थान में सरकारी शिक्षकों के लिए जल्द लागू होगा ड्रेस कोड, वसुंधरा राज में फेल हो गई थी कोशिश

New Rule on Dress Code: राजस्थान सरकार स्कूली शिक्षकों का ड्रेस कोड जल्द ही लागू कर सकती है. इससे पहले सरकार शिक्षकों के मोबाइल रखने पर बैन लगा चुकी है. वसुंधरा राजे के शासनकाल में भी यह फैसला लागू करने की कोशिश की गई थी. 

Rajasthan Teacher Dress Code: राजस्थान में सरकारी शिक्षकों के लिए जल्द लागू होगा ड्रेस कोड, वसुंधरा राज में फेल हो गई थी कोशिश
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan School Teachers Dress Code: राजस्थान सरकार स्कूली शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने पर विचार कर रही है. इसके लिए विभाग उन राज्यों की स्थितियों का अध्ययन भी करेगा जहां पहले से ऐसी व्यवस्था है. अगर यह व्यवस्था लागू होती है तो राजस्थान महाराष्ट्र और असम में बाद ड्रेस कोड लागू करने वाला तीसरा राज्य होगा. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार विभाग इसे नए सत्र से लागू कर सकता है. 

शिक्षा विभाग के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसलिए वह चाहते हैं कि शिक्षक सादे कपड़ों में स्कूल आएं ताकि विद्यार्थियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़े. हालांकि यह प्रक्रिया अभी शुरुआती स्टेज में है लेकिन हम इस विषय पर काफी गंभीर हैं. 

शिक्षा मंत्री के बयान पर हुआ था विवाद

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अक्टूबर में एक कार्यक्रम में कहा था कि 'कई शिक्षक - शिक्षिकाएं पूरा शरीर दिखाने वाले कपड़े पहनते हैं. इससे बच्चों पर बुरा असर होता है. शिक्षकों को ध्यान रखना चाहिए कि वे क्या पहनें.' उनके इस बयान पर काफी विवाद हुआ था. यह बयान इसी फैसले की नींव में था. इससे पहले सरकार शिक्षकों के मोबाइल रखने पर बैन लगा चुकी है. 

वसुंधरा राजे सरकार में भी हुई थी कोशिशें

2017 में वसुंधरा राजे सरकार ने भी शिक्षकों, टीचिंग स्टाफ और शिक्षा अधिकारियों तक के लिए ड्रेस कोड लागू करने की कोशिशें की थी. अधिकारियों की बैठक भी हुई थी. लेकिन इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ था. एक बार फिर से भाजपा सरकार शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने पर विचार कर रही है.

ये भी पढ़ें- मदन दिलावर ने फिर दिया विवादित बयान, कपड़े वाले बयान का विरोध कर रहे लोगों को बताया 'बेवकूफ'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close