जयपुर से चेन्नई जा रही फ्लाइट का टायर फटा, यात्रियों में मचा हड़कंप; विमान में सवार थे करीब 200 पैसेंजर

Rajasthan News: जयपुर में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने रनवे पर टायर के एक टुकड़े मिलने की विमान चालक दल को सूचना दी थी. इसके बाद चेन्नई एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: जयपुर से चेन्नई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट का टायर फट गया. विमान जयपुर से देर रात 1 बजकर 55 मिनट पर चेन्नई के लिए उड़ान भरा था. जैसे ही इसकी जानकारी यात्रियों समेत क्रू मेंबर को मिली तो तुरंत ही हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, टायर फटने की जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के जरिए विमान के चालक दल को मिली, जिसके बाद फ्लाइट की चेन्नई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

रनवे पर मिला टायर का टुकड़ा

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, स्पाइसजेट का फ्लाइट एसजी-9046 के जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद दूसरे मेन टायर में समस्या आ गई. जयपुर में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने विमान चालक दल को सूचित किया कि रनवे पर टायर का एक टुकड़ा मिला है. 

चेन्नई में विमान की सुरक्षित लैंडिंग

टायर में खराबी होने के बावजूद जब विमान के अन्य सभी ऑपरेशन और पैरामीटर सामान्य मिले तो फ्लाइट क्रू मेंबर गंतव्य की ओर जारी रखा और चेन्नई पहुंचने पर एयरपोर्ट पर विमान को एहतियातन उतारा गया. चेन्नई एयरपोर्ट पर फ्लाइट को सामान्य ब्रेकिंग का उपयोग करके सुरक्षित उतरा गया.

पार्किंग के बाद विमान की जांच में पता चला कि दूसरे मेन पहिये के टायर से एक परत गायब मिली. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. पायलट की सतर्कता और एयरपोर्ट पर अधिकारियों की तत्परता के कारण विमान को एयरपोर्ट पर सुबह 4 बजकर 55 मिनट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. 
 

Advertisement
घटना को लेकर विमानन अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की और आश्वस्त किया कि उड़ान में आगे कोई समस्या नहीं है. 

राज्यपाल के हेलीकॉप्टर में हुआ धमाका

इससे पहले शनिवार को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के हेलीकॉप्टर में जयपुर के लिए उड़ान भरते वक्त कुछ ही मीटर ऊपर जाने पर छोटा सा धमाका हुआ और धुआं निकलने लगा था. हेलीकॉप्टर में स्पार्किंग के तुरंत बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को नीचे उतारा. 

यह भी पढे़ं- सस्ता हुआ हवाई जहाज का सफर, अब मात्र इतने रुपये में मिलेगा जयपुर-बीकानेर का फ्लाइट टिकट

Advertisement