
Rajasthan News: बीकानेर से जयपुर के बीच एयर कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए 31 मार्च से नए शेड्यूल के तहत फ्लाइट का संचालन किया जाएगा. एलायंस एयर की ये फ्लाइट अब दिन की बजाय रात में उड़ान भरेगी और यात्रियों को 1200 के स्टार्टिंग फेयर से सफर करने का मौका मिलेगा. फ्लाइट नम्बर 91834 (बीकानेर-जयपुर-वाया दिल्ली) और 91833 (दिल्ली- जयपुर-वाया बीकानेर) होगी. इस तब्दीली से रेलवे में वेटिंग लिस्ट वालों को भी फायदा होगा, क्योंकि अब वे ट्रेन की लंबी वेटिंग लिस्ट से बचकर जल्दी अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे.
पहले इस दूरी को कवर करने के लिए यात्रियों को 3500 रुपये तक का फ्लाइट टिकट भी खरीदना पड़ता था. हालांकि समय-समय पर ऑफर के जरिए टिकट के दाम बदलते रहते थे. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब बीकानेर से जयपुर तक की फ्लाइट का स्टार्टिंग फेयर 1200 रुपये रखा गया है.
नया शेड्यूल-कब और कहां से उड़ान?
- फ्लाइट नंबर 91834 बीकानेर-जयपुर रात 9:10 बजे प्रस्थान रात 10:15 बजे आगमन
- फ्लाइट नंबर 91834 जयपुर-दिल्ली रात 10:40 बजे प्रस्थान रात 11:55 बजे आगमन
- फ्लाइट नंबर 91833 दिल्ली-जयपुर शाम 6:10 बजे प्रस्थान शाम 7:15 बजे आगमन
- फ्लाइट नंबर 91833 जयपुर-बीकानेर शाम 7:40 बजे प्रस्थान शाम 8:45 बजे आगमन
हफ्ते में 2 दिन संचालित होगी फ्लाइट
फिलहाल यह फ्लाइट सप्ताह में में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को संचालित होगी. अगर यात्रियों की संख्या अधिक रहती है, तो भविष्य में उड़ानों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. नए शेड्यूल से रेलवे में वेटिंग वालों को राहत मिलेगी. जयपुर और दिल्ली के लिए ट्रेन में वेटिंग टिकट वालों के पास अब एक बेहतर ऑप्शन होगा. वहीं बिजनेस और वर्क ट्रैवलर्स के लिए सुविधा हो जाएगी, क्योंकि नए फ्लाइट शेड्यूल की मदद से अब कारोबारी और सरकारी यात्रियों को दिनभर का समय अपने काम के लिए मिलेगा और वे रात में सफर कर सकेंगे.
'यात्रियों की प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक'
बीकानेर एयर स्टेशन के प्रबंधक जोरावर सिंह का कहना है कि इस फ्लाइट को लेकर यात्रियों की प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक है. ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ उठाएं, ताकि भविष्य में उड़ानों की संख्या बढ़ाई जा सके और सप्ताह में अधिक दिनों तक सेवा उपलब्ध हो. अब बीकानेर के यात्रियों को तेजी, सुविधा और किफायती किराए में जयपुर और दिल्ली तक पहुंचने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- कांग्रेस में गुटबाजी की चर्चा के बीच रंधावा की 'डिनर डिप्लोमेसी', बैठक में एक साथ पहुंचे जूली-डोटासरा
ये VIDEO भी देखें