Chomu Road Accident: राजस्थान में तेज रफ्तार थार ने 3 बाइकों को मारी टक्कर, खाटूश्यामजी से लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की मौके पर दर्दनाक मौत

Road Accident in Rajasthan: जयपुर ग्रामीण के चौमूं में नेशनल हाईवे-52 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. रामपुरा पुलिया के पास तेज रफ्तार थार गाड़ी ने तीन मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गइ. हादसे के बाद थार गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर के चौमूं में खूनी रफ्तार, थार ने 3 बाइक को रौंदा, NH-52 पर 4 लोगों की दर्दनाक मौत, ड्राइवर फरार
NDTV Reporter

Rajasthan Road Accident: राजधानी जयपुर से सटे चौमूं में नेशनल हाईवे-52 पर बुधवार सुबह करीब 3 बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह दुर्घटना रामपुरा पुलिया के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार थार (Thar) ने लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए सामने से आ रही 3 मोटरसाइकिलों को एक के बाद एक टक्कर मार दी. चश्मदीदों के अनुसार, थार की गति इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद तीनों बाइक पर सवार कुल 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस भयावह घटना के बाद, आरोपी थार ड्राइवर अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर तुरंत फरार हो गया.

शवों को मोर्चरी में शिफ्ट किया गया

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. चौमूं थाने के थानाधिकारी (SHO) प्रदीप शर्मा तत्काल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. SHO प्रदीप शर्मा ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया, 'रामपुरा पुलिया के पास एक थार एसयूवी द्वारा तीन मोटरसाइकिलों को टक्कर मारने की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर चार लोगों के शव बरामद हुए. वैधानिक प्रक्रिया के तहत, एक मृतक का शव चौमूं के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जबकि तीन अन्य मृतकों के शवों को जयपुर के कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट किया गया है. मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है.'

ड्राइवर की तलाश के लिए टीम गठित

पुलिस ने थार गाड़ी को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं. थार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस जल्द ही आरोपी तक पहुंचने का दावा कर रही है. यह भीषण दुर्घटना एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्गों पर तेज और लापरवाही भरी ड्राइविंग के गंभीर खतरे को उजागर करती है. NH-52 क्षेत्र में भारी ट्रैफिक और वाहनों की तेज रफ्तार अक्सर जानलेवा साबित होती है. इस हादसे ने एक बार फिर स्थानीय प्रशासन और परिवहन विभाग के सामने इन प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने की बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है.

चौमूं पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा किस कारण हुआ—लापरवाही, तेज रफ्तार या नशे की हालत में ड्राइविंग. मृतकों के परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया भी चल रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- गोवर्धन पूजा पर राजस्थान में 'जहर' बनी हवा! इन शहरों में AQI 300 पार, IMD ने जारी किया 'ठंड' का अलर्ट