Chomu Fire Accident News: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण के चौमूं में भीषण आग हादसा घटित हुआ. यह घटना इलाके के कालाडेरा रीको औद्योगिक क्षेत्र में देर रात को हुई. जिसमें रीको क्षेत्र स्थित भगवती पेपर मिल में अचानक लगी भीषण आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना के समय लगी आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि फैक्ट्री में रखा कच्चा और तैयार माल बड़ी मात्रा में जलकर राख हो गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से लगी में लाखों-करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
दमकल की दर्जनों गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन विभाग हरकत में आ गया. इसके साथ ही चौमूं अग्निशमन अधिकारी जय कुमार जांगिड़ तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम को शुरु किया. आग की भयावहता को देखते हुए, चौमूं, कालाडेरा, जयपुर, सरना डूंगर, जोबनेर, रेनवाल, रींगस और मंडा सहित कई स्थानों से दमकल की गाड़ियां को घटनास्थल पर बुलाया. दमकलकर्मी ने देर रात से ही आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया जा सका है. फिलहाल विभाग के अधिरियों ने जानकारी दी की अभी आग बुझाने में समय लगे. वही दमकल कर्मा लगातार आग बुझाने का काम कर रहे है.
शुरुआती जानकारी में शॉर्ट सर्किट की आशंका
फैक्ट्री प्रबंधन और फायर अधिकारियों के शुरुआती आकलन के अनुसार, आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि, नुकसान का सही आकलन आग बुझने के बाद ही हो पाएगा, लेकिन शुरुआती अनुमान के हिसाब से काफी अधिक हानि होने की बात सामने आ रही है. प्रशासन आग पर जल्द से जल्द काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है ताकि नुकसान को और बढ़ने से रोका जा सके.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में शीतलहर से पारा गिरा, सीकर, फतेहपुर और नागौर में पारा 6 डिग्री से भी कम; ठंड ने तेवर दिखाए