Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पूर्वी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर शीत लहर दर्ज की गई है. जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना हुआ है. बाड़मेर में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री तक रहा. हिमालय से आ रही ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में यह गिरावट आई है. लेकिन मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 48 घंटो में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि इस दौरान कहीं-कहीं शीतलहर की संभावना है. जबकि अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
शेखावाटी में पारा 10 डिग्री से कम
वहीं, शेखावाटी में पारा 10 डिग्री से भी कम है, जिसके चलते ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. फतेहपुर में 5.2, नागौर में 5.3, सीकर में 5.8 और चूरू में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री तक पहुंच गया. कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है, जिससे रातें बर्फीली हो गई हैं.
17 नवंबर को 12 डिग्री, 18 और 19 को 13 डिग्री, 20 और 21 को 12 डिग्री तापमान के अलावा 22 नवंबर को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रहने की संभावना है. जबकि इस दौरान अधिकतम तापमान भी 30 डिग्री से कम ही रहेगा. मंगलवार (17 नवंबर) को झुंझुनूं, सीकर, चूरू, नागौर और बुधवार (18 नवंबर ) को सिर्फ सीकर में ही शीतलहर की संभावना है.
15 डिग्री के करीब रहा अधिकतम तापमान
बीते 24 घंटो में न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री के करीब ही रहा. अजमेर में 10, भीलवाड़ा में 9, अलवर में 9, जयपुर में 12, पिलानी में 8.5, सीकर में 5.8, कोटा में 12.3, चित्तौड़गढ़ में 8.2, सिरोही में 10.5, करौली में 7.6, दौसा में 6.4, प्रतापगढ़ में 11.9, झुंझुनूं में 9.1, बाड़मेर में 15.1, जैसलमेर में 12.2, जोधपुर में 9.9, फलोदी में 14.6, बीकानेर में 11.2, चूरू में 7.9, श्रीगंगानगर में 11.2, संगरिया में 15.7 और लूणकरनसर में 6.8 न्यूनतम तापमान रहा.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में SIR के काम के बोझ से परेशान BLO ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द