Rajasthan News: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग (Lok Sabha Elections 2024) के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है, जिसके चलते राजस्थान में सियासी माहौल गरमाया हुआ है. ऐसे में जयपुर शहर (Jaipur City) के बीजेपी सांसद (BJP MP) रामचरण बोहरा (Ramcharan Bohra) को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. इसके बाद से ही पुलिस अलर्ट हो गई है, और सांसद की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए कड़ी नजर रखी जा रही है.
सांसद के निजी सहायक ने इस मामले में जवाहर सर्किल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. अपनी शिकायत में उन्होंने बताया है कि, 'जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा के ई-मेल पर 2 अप्रैल को अरविंद कुशवाहा नामक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी थी. ई-मेल में लिखा था- दिल्ली अभी बहुत दूर है. रास्ते में जहां मिलोगे, तुम्हें वहीं जान से मार देंगे.' हालांकि आज 17 अप्रैल है, और सासंद को ये धमकी मिले 15 दिन बीत चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
LIVE TV