Rajasthan: 'ऐसे में तो न्यायालय का काम पूरी तरह से ठप हो जाएगा' लगातार दूसरी बार राजस्थान हाईकोर्ट को मिली बम की धमकी

Rajasthan News: राजस्थान हाई कोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद पूरे कैंपस में दहशत का माहौल है. साथ ही धमकी के बाद वकीलों और स्टाफ में गुस्सा भी देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan High Court, jaipur
NDTV

Bomb Threat again in Rajasthan High court: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बने हाईकोर्ट (Rajasthan High Court)  को एक बार फिर बम से उड़ाने (Bomb Threat) की धमकी मिली है, जिससे परिसर में हड़कंप मच गया. यह लगातार दूसरा मौका है जब राजस्थान हाईकोर्ट को ऐसी धमकी मिली है. इससे पहले, बीते शुक्रवार को भी इसी तरह की धमकी मिली थी. जिसके बाद से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया था.

न्यायपालिका के काम पर असर

इस धमकी भरी कॉल के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट मोड पर आ गईं और पूरे परिसर को खाली करवाते हुए सघन जांच शुरू की गई. सुरक्षा कारणों से न्यायिक कार्य प्रभावित हुआ, जिसने अधिवक्ताओं की चिंता बढ़ा दी है. 

अधिवक्ताओं में आक्रोश

हाईकोर्ट में बार-बार मिल रही इस तरह की धमकियों पर अधिवक्ताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उनका कहना है कि यह प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न लगाता है. यह प्रशासन और पुलिस के लिए शर्म की बात है कि आए दिन न्यायालय जैसे संवेदनशील संस्थान को ऐसी धमकियां मिल रही हैं. ऐसे में तो न्यायालय का काम पूरी तरह ठप हो जाएगा.

शुक्रवार को भी मिली थी हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

बता दें कि बीते शुक्रवार को दोपहर में  जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने  की एक बार फिर से धमकी मिली थी. जिसकी शुरूआती जांच में सामने आया था कि धमकी एक मेल के जरिए मिली थी.  जो रजिस्ट्रार सीपीसी के कार्यालय के मेल पर आई थी. जो बाद में जांच के दौरान फर्जी पाई गई थी.

Advertisement


यह भी पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत खाली करवाया पूरा परिसर
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ ने थामी बर्फीली हवाओं की रफ्तार, अगले दो दिन रहेगा अलर्ट

Topics mentioned in this article