Rajasthan News: महिला दिवस पर पूरे देश में महिला सशक्तिकरण और उनकी सुरक्षा की बात की जा रही थी. तब उसी दिन राजस्थान के जयपुर में एक घटना घटी, जो पुलिस की वर्दी पर दाग लगाने का काम किया है. घटना जयपुर के एक होटल में कमरा नंबर 104 में हुई. जहां पर राजस्थान पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने थाने में बयान दर्ज कराने आई महिला के साथ रेप कांड कर दिया. प्रेग्नेंट महिला साथ कॉन्स्टेबल ने उसके 3 साल के बेटे के सामने ही होटल में शर्मनाक काम किया. फिलहाल आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर सस्पेंड कर दिया है.
बयान दर्ज करने के बहाने महिला को ले गया
दरअसल, 7 तारीख की रात को पीड़ित महिला के पति का पड़ोसी से झगड़ा हो गया था. इसके बाद शिकायत पर पुलिस दोनों पक्षों को साथ लेकर चली गई. अगले दिन 08 मार्च यानी महिला दिवस के दिन थाने में बयान दर्ज कराने थे. जिस पर कॉन्स्टेबल भागाराम महिला को थाने ले जाने के बजाय होटल ले गया और रेप किया. उसके साथ उसका 3 साल का बेटा भी था.
सरकार ने कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश
3 साल के बेटे के सामने महिला के साथ कॉन्स्टेबल का रेप कांड तब से सुर्खियों में सरकार ने भी मामले में कड़े एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि हमारी सरकार अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शने वाली नहीं है. कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
होटल के कमरा नंबर 104 की कहानी
घटना सामने आने के बाद एनडीटीवी की टीम उस होटल तक पहुंची, जहां के कमरा नंबर 104 में कॉन्स्टेबल भागाराम ने प्रेग्रेंट महिला के साथ रेप कांड को अंजाम दिया. होटलकर्मी से पूछताछ में पता कि कॉन्स्टेबल ने होटल के रजिस्ट्रर में कोई एंट्री नहीं कराई.
जब एनडीटीवी की टीम ने होटलकर्मी ने एंट्री न करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि कॉन्स्टेबल यही सांगानेर थाने से हैं और पुलिस की डायल 112 गाड़ी में रहते थे. जब होटलकर्मी ने कॉन्स्टेबल से आईडी के लिए बोला तो उसने कहा कि मैं 112 गाड़ी में रहता हूं.
होटल के कर्मचारी ने आगे बताया कि उस कॉन्स्टेबल के साथ एक लेडीज थी और वह होटल के कमरा नंबर 104 में करीब 20 मिनट तक रुके थे. होटलकर्मी के मुताबिक, कॉन्स्टेबल सुबह 10:44 पर आया और बोला कि ये सभी रिलेशन में हैं. बच्चे के कपड़े गंदे हो गए हैं. बस थोड़ी देर में निकल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: तीन साल के बेटे के सामने कांस्टेबल ने गर्भवती से किया रेप, बयान दर्ज कराने के बहाने ले गया होटल