विज्ञापन

Rajasthan: तीन साल के बेटे के सामने कांस्‍टेबल ने गर्भवती से क‍िया रेप, बयान दर्ज कराने के बहाने ले गया होटल 

Rajasthan crime: आरोपी कांस्‍टेबल मामला रफा-दफा करने के ल‍िए मह‍िला से कहता रहा. पुल‍िस आरोपी कांस्‍टेबल को ह‍िरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. 

Rajasthan: तीन साल के बेटे के सामने कांस्‍टेबल ने गर्भवती से क‍िया रेप, बयान दर्ज कराने के बहाने ले गया होटल 

Rajasthan crime: जयपुर में मह‍िला द‍िवस पर शन‍िवार (8 मार्च) को एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. कांस्‍टेबल ने गर्भवती दल‍ित मह‍िला से रेप क‍िया. आरोपी कांस्‍टेबल मह‍िला का बयान दर्ज कराने के बहाने घर से ले गया. इस दौरान मह‍िला का तीन साल का बेटा भी मौजूद था. होटल में उसके साथ रेप क‍िया. मह‍िला के मुंह में कपड़ा ठूंस द‍िया. मह‍िला के पत‍ि ने आरोपी कांस्‍टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कराया. आरोपी कांस्‍टेबल जयपुर के सांगानेर थाने में तैनात है.

पड़ोसी से हुआ था व‍िवाद 

पीड़‍ित के पत‍ि ने थाने में तहरीर दी. पुल‍िस से श‍िकायत में बताया क‍ि शुक्रवार (7 मार्च) को उनके साथ पड़ोसी ने मारपीट की. पत्‍नी के साथ श‍िकायत करने सांगानेर थाने पहुंचा. पुल‍िस आई और दोनों पक्षों को साथ ले गई. पुल‍िस टीम के साथ कांस्‍टेबल भागाराम भी था. 

पत‍ि को जेल में बंद करने की धमकी दी 

शन‍िवार (8 मार्च) सुबह कांस्‍टेबल भागाराम घर आया और बयान दर्ज कराने की बात कहकर होटल ले गया. होटल में उसके साथ रेप क‍िया. पीड़‍िता ने व‍िरोध क‍िया तो पत‍ि को जेल में बंद करने की धमकी दी. च‍िल्‍लाई तो मुंह में कपड़ा ठूंस द‍िया. 

आरोपी कांस्‍टेबल के ख‍िलाफ FIR

कम‍िश्‍नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने मीड‍िया को बताया क‍ि कांस्‍टेबल के ख‍िलाफ FIR दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद पीड़‍िता एफआईआर दर्ज करवाना चाहत थी, लेक‍िन पत‍ि बदनामी के डर से तैयार नहीं हुए. फ‍िर ग्रेटर न‍िगम के नेता प्रत‍िपक्ष राजीव चौधरी के साथ जाकर र‍िपोर्ट दर्ज करवाई. इस बीच आरोपी का पीड़िता के पास फोन करे बोला क‍ि अब तो द‍िक्‍कत नहीं है ना? 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close