जयपुर: 2 महीने पहले घर में काम पर रखा, मौका पाते ही बिहार निवासी पति-पत्नी ने चोरी किए 50 लाख के गहने

Rajasthan News: दोनों पति-पत्नी को दो महीने पहले ही घर के काम के लिए रखा था. जैसे परिवार बाहर गया तो दोनों ने मौका पाते ही घर में रखे सोने और हीरे के रहने चोरी कर लिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में बिहार निवासी नौकर ने चोरी किए 50 लाख के गहने

Rajasthan Crime News: राजस्थान के जयपुर के सिंधी कैंप थाना क्षेत्र में 50 लाख रुपये से अधिक की चोरी का पर्दाफाश हो गया है. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पति-पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी बिहार के मधुबनी के रहने वाले हैं. साथ ही चोरी के बेशकीमती गहने और नकदी भी बरामद कर ली गई है. जानकारी के अनुसार, घर में काम करने वाले नौकर ने ही चोरी को अंजाम दिया था. 

मौका पाते ही किया चोरी

पुलिस के मुताबिक, राजेंद्र बाकलीवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनेश कुमार (23) पुत्र श्याम कृष्ण यादव और उसकी पत्नी चुन्नी उर्फ आरती को करीब 2 महीने पहले घर में काम के लिए रखा था. 16 मई को करीब 7 बजे शाम को अपने परिवार के साथ मैं बाजार में गया था. जब 11 बजे के करीब वापस आए तो नौकर दिनेश और उसकी पत्नी घर पर नहीं मिले.

Advertisement
घर में जब सामान चेक किया तो अलमारी से दो-दो सोने की हीरे लगी हुई चूड़ियां, एक सोने की चेन, दो सोने की गिन्नी और एक हीरो का हार, सोने की लेडिज अंगूठियां, लगभग तीन कैरेट का एक हीरा और अन्य जेवरात और नकदी गायब मिले.

मधुबनी से पति-पत्नी गिरफ्तार

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि चोरी का आरोप नौकर दिनेश कुमार व उसकी पत्नी पर लगाया गया था. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्द कर लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित करके मधुबनी भेजी गई, जहां पर दिनेश कुमार व चुन्नी उर्फ आरती निवासी धनौजा, मधुबनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के कब्जे से चोरी किए गए सोने और हीरे के जेवरात भी बरामद कर लिए गए. जेवरात की कीमत करीब पचास लाख रुपये व 2 लाख 60 हजार 400 रुपये नकद मिले.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

अजमेर में युवक ने महिला को बालों से पकड़ कर घसीटा, लात घूसों से मारा, पुलिस ने आरोपी की कराई परेड 

Advertisement

Jaipur News: इलाज के बहाने पहले जेल से अस्पताल जाते क़ैदी, फिर वहां से क्लब में नाचते-गाते; ACP ने क्या बताया?