Jaipur Rain: जयपुर में 2 घंटे की मूसलाधार बारिश सड़कें बन गईं दरिया, राजधानी में चारों तरफ पानी ही पानी

Weather Alert: राजस्थान में मानसून एक बार फिर एक्टिव होने के चलते कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में जलभराव के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई.

Jaipur heavy rain causes traffic jam: राजधानी जयपुर में तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. कल (30 अगस्त) रात करीब 10:30 बजे जबरदस्त बारिश हुई. करीब 2 घंटे तक मूसलाधार बारिश के चलते ज्यादातर सड़कों और गलियों में 2 फीट पानी भरा हुआ है. हालांकि बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ निजात मिली है, लेकिन जनजीवन भी पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. हालात ऐसे बन गए है कि लोग घंटों तक सड़क पर फंसे रहे. वहीं, इस तरह के नजारों ने व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है. जगह-जगह सड़क पर पानी जमा होने के बाद सरकारी अमले के दावों की पोल खुल गई है.

पानी भरने से ट्रैफिक भी जाम

बारिश और जल भराव की वजह से कई जगह लंबा ट्रैफिक जाम भी हुआ. तमाम वाहन सड़कों पर फंस गए, जिससे सबसे ज्यादा परेशानी दुपहिया वाहन चालकों को हुई. बाइक और स्कूटी सवार गाड़ियों को घसीटते हुए नजर आए.

आज 3 जिलों में ऑरेंज और 20 जिलों में येलो अलर्ट

राजस्थान में अभी मानसून एक्टिव है, जिसका असर आगामी दिनों में दिखेगा. आज (31 अगस्त) पाली, जालोर और सिरोही में ऑरेंज अलर्ट है. जबकि बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, डीग, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूंबर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, डीडवाना-कुचामन, जोधपुर, नागौर और फलोदी में येलो अलर्ट है.

यह भी पढ़ेंः उफान पर घग्घर नदी, छुट्टी पर गए कर्मचार‍ियों को वापस बुलाया; हाई अलर्ट पर प्रशासन