Rajasthan: जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में नकली वाशिंग पाउडर और चाय बनाने की बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. जयपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने गणगौर सिटी में छापा मारकर Surf Excel ब्रांड का नकली वाशिंग पाउडर और महेश्वरी चाय तैयार करने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है. कार्रवाई के दौरान मौके से 6 डाई, 54 पैकिंग रोल, 2600 किलो नकली पाउडर और सैकड़ों तैयार पैकेट बरामद किए गए हैं.
7 लोग गिरफ्तार
इस पूरे ऑपरेशन को पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमिता दयाल (IPS) के निर्देशन में अंजाम दिया गया. कार्रवाई का नेतृत्व थानाधिकारी विश्वकर्मा थाना राजेन्द्र कुमार शर्मा ने किया. टीम ने फैक्ट्री में काम कर रहे 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें जयपुर ग्रामीण और आसपास के इलाके के निवासी शामिल हैं.
पुलिस ने फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों को पकड़ा है.
नकली पाउडर बनाते थे
छापे के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी Surf Excel के नाम से नकली पाउडर बनाकर प्लास्टिक के पैकेट में पैक करते थे और बाजार में असली प्रोडक्ट की तरह सप्लाई करते थे. इसी तरह महेश्वरी चाय के भी नकली पैकेट बनाकर बाजार में बेचे जा रहे थे.
पुलिस ने सामान जब्त किया
पुलिस ने मौके से 03 पैकिंग मशीनें, भारी मात्रा में खाली प्लास्टिक पैकेट्स, ब्रांड लेबल और लोडिंग लिस्टें भी जब्त की हैं. फिलहाल पूरे मामले में गहन पूछताछ चल रही है और पुलिस इस गिरोह के नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ लेने के लिए जमा किए फर्जी दस्तावेज, जांच में खुलासा