जयपुर में दिखा पैंथर, आबादी वाले इलाके में मूवमेंट से फैली दहशत

राजस्थान के जयपुर में गोपालपुरा पुलिया के नीचे मादा पैंथर के दिखने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद वन विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जिसके बाद पैंथर को सुरक्षित पकड़ने की कोशिश जारी है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में दिखा पैंथर.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार रात गोपालपुरा पुलिया के नीचे एक मादा पैंथर के दिखने से हड़कंप मच गया. जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. अब पैंथर को सुरक्षित पकड़ने की कोशिशें जारी हैं. आपको बता दें कि पिछले साल प्रदेश के उदयपुर में पैंथर ने कई लोगों को मार दिया था. जिसके बाद से लोगों में डर का माहौल है. 

एनबीसी फैक्ट्री में भी पैंथर का मूवमेंट

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गोपालपुरा के अलावा एनबीसी फैक्ट्री परिसर में भी पैंथर के निशान देखे गए हैं. इससे आसपास के इलाकों में लोगों की चिंता बढ़ गई है. स्थानीय लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. वन विभाग की टीमें हालात पर नजर रख रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि पैंथर के जंगल से शहर की ओर आने की वजह आसपास के जंगली इलाकों में भोजन की कमी हो सकती है.

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी विशेषज्ञ टीम

पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत, डॉ. अशोक तंवर और किशन कुमार मीणा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम दिन-रात काम कर रही है. टीम ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने की योजना बनाई है. इसका मकसद पैंथर को बिना नुकसान पहुंचाए सुरक्षित पकड़ना और उसे जंगल में वापस छोड़ना है. 

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे गोपालपुरा पुलिया के आसपास भीड़ न लगाएं. इससे रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ सकती है. साथ ही, रात के समय घर से बाहर निकलने से बचने को कहा गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Mamta Bhupesh: राजस्थान में कांग्रेस संगठन में बदलाव शुरू, पूर्व मंत्री ममता भूपेश बनीं SC विभाग की प्रदेशाध्यक्ष