कोटपूतली: घर में आग लगने से सारा सामान जलकर राख, सदमे से मकान मालिक की भी मौत

देर शाम शंभू लखेरा के मकान से धुआं उठता देखा गया. आग तेजी से फैलती चली गई और कुछ ही देर में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे शंभू लखेरा अचेत अवस्था में पड़े हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घर में आग लगने से सदमे में आए मकान मालिक की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली में बीती देर रात एक रिहायशी मकान में अचानक से आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा सामना जलकर राख हो गया. आग की घटना में सारा सामान जलने से घरवालों को रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, मकान मालिक शंभू लखेरा (65) की सदमे से मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक, घर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. 

अचेत अवस्था में मिला मकान मालिक

स्थानीय लोगों के अनुसार, कोटपूतली शहर के नजदीकी कूजोता गांव में देर शाम शंभू लखेरा के मकान से धुआं उठता देखा गया. आग तेजी से फैलती चली गई और कुछ ही देर में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. गांव में हड़कंप मच गया. पड़ोसी और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे तो देखा कि शंभू लखेरा अचेत अवस्था में पड़े हुए थे.

Advertisement

उन्हें तुरंत आधी रात को ही बीडीएम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई. जिसके चलते आग ने विकराल रूप ले लिया और सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया.

Advertisement

परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर

ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही आग पर काबू पाया. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि आगजनी की यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है. मृतक अपनी पत्नी के साथ रहता था, हालांकि उसके तीन बेटे हैं, जो अलग-अलग रहते हैं. ग्रामीणों ने अब पीड़ित परिवार की मदद किए जाने की मांग उठाई है.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

बूंदी की तेल फैक्ट्री में बड़ा धमाका, टीन शेड के नीचे दबे 5 मजदूर; रेस्क्यू जारी

'सभी शांति बनाए रखें...', सीएम कार्यक्रम स्थल के सामने भोपतपुरा पावर ग्रिड की घास में लगी आग