Jaipur Firing: जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में बैंक के अंदर फायरिंग, मैनेजर घायल, एक बदमाश को लोगों ने पकड़ा

जयपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जयपुर में A-श्रेणी की नाकाबंदी करा दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में पंजाब नेशनल बैंक के अंदर फायरिंग.

Jaipur Firing News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां शुक्रवार को जोशी मार्ग झोटवाड़ा में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दो बदमाश घुस गए और वहां उन्होंने फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली बैंक के मैनेजर को लग गई, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान बैंक में मौजूद लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा बदमाश वहां से भागने में कामयाब हो गया. उसके भागते हुए का एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जो इस वक्त वायरल हो रहा है. दिनदहाड़े हुई फायरिंग से जयपुर सिटी में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जयपुर में A-श्रेणी की नाकाबंदी करा दी गई है.

Advertisement

इस घटना के दौरान का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें लोगों की भीड़ पकड़े गए बदमाश को लात-घुसों से पीटती हुई नजर आ रही है. हालांकि तभी कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंच जाते हैं और उसे बदमाश को लोगों की भीड़ से बचाकर अपने साथ थाने ले जाने के लिए गाड़ी में बैठा देते हैं. तब जाकर माहौल कुछ शांत होता है. वहीं घायल बैंक मैनेजर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां डॉक्टर्स की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है.

Advertisement

(खबर अपडेट की जा रही है...)

LIVE TV