Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण में दीपावली से ठीक एक दिन पहले दर्दनाक हादसा सामने आया है. रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर से ब्लास्ट होने से आग लग गई और एक दो मंजिला इमारत गिर गई. अचानक से बिल्डिंग गिरने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हादसे में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
तेज धमाके के साथ गिरी इमारत
जानकारी के अनुसार, हादसा जयपुर ग्रामीण के रेनवाल में रविवार शाम 4 बजे हुआ है. एक रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से आग लगने व दो मंजिला इमारत गिरने से अफरा-तफरी मच गई. तेज धमाकों के साथ दो मंजिला इमारत अचानक धराशायी हो गई. घटना किशनगढ़ रेनवाल के पेट्रोल पंप फाटक के समीप की बताई जा रही है.
मलबे में दबे एक व्यक्ति की मौत
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही रेनवाल थाना प्रभारी देवेंद्र चावला पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही नगर पालिका की दमकल टीम और राजस्व विभाग की टीमें भी राहत एवं बचाव कार्य में जुट गईं. मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया गया. हालांकि हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है.
गंभीर घायल व्यक्ति एसएमएस अस्पताल रेफर
वहीं एक अन्य व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल होने पर स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार देने के बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है. इमारत गिरने के कारणों की जांच की जा रही है. ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और राहगीर मौजूद हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि राहत कार्य जारी है और मलबे में किसी अन्य व्यक्ति के फंसे होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
यह भी पढ़ें-
भरतपुर में बड़ा सड़क हादसा: पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत, ग्रामीणों ने थार गाड़ी में लगाई आग
बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा: निजी बस और बोलेरो की टक्कर में एक की मौत, एक गंभीर घायल