जयपुर के हॉस्टल में फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या, प्रतियोगी परीक्षा की कर रही थी तैयारी

Rajasthan News: मृतका के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति लगातार दहेज के लिए टॉर्चर कर रहा था. 2 महीने पहले ज्योति से मारपीट भी की गई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर के हॉस्टल में फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या

Rajasthan News: जयपुर के बजाज नगर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती की एक साल पहले शादी हुई थी. जानकारी के मुताबिक, मृतका पिछले सात महीने से कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी. जब रूम मेट ने उसके पति को कॉल करके घटना के बारे में जानकारी दी तो पति ने कहा कि वीडियो कॉल कर दिखा, तब मैं मानूंगा. पुलिस मृतक युवती के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है.

पति फाइनेंस सेक्टर में करता नौकरी

जानकारी के मुताबिक, 23 वर्षीय विवाहिता ज्योति यादव बजाज नगर में पीजी हॉस्टल में रहती थी. वह यहां पर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. बताया गया कि उसकी एक साल पहले ही पावटा प्रागपुरा निवासी जितेंद्र यादव से शादी हुई थी. ज्योति का पति जितेंद्र बैंक के फाइनेंस सेक्टर में काम करता है.

Advertisement

SHO ममता मीना ने बताया कि ज्योति ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद जब रूम मेट ने ज्योति के पति जितेंद्र को कॉल करके उसके सुसाइड के बारे में बताया तो उसने कहा कि वीडियो कॉल करके दिखाओ, तब मानूंगा. 

Advertisement

दहेज को लेकर करते टॉर्चर

वहीं, मृतका ज्योति के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में पति पर दहेज के लिए टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति और ससुराल के अन्य लोग आए दिन ताना मारते थे. दहेज को लेकर ससुराल वालों ने उसे टॉर्चर भी किया, जिसके कारण ज्योति काफी परेशान रहती थी. वह 8-10 दिन में जयपुर से ससुराल जाती थी. 2 महीने पहले ज्योति से मारपीट भी की गई थी. 

Advertisement

भाई के अनुसार, पिछले दो-तीन दिन से उसका पति कॉल कर ज्योति को धमका रहा था. रूम मेट के सामने ही शुक्रवार को  ज्योति और जितेंद्र की मोबाइल पर कहासुनी हुई थी. इसके बाद ज्योति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस आत्महत्या और दहेज प्रताड़ना दोनों एंगल से जांच कर रही है. 

यह भी पढे़ं- ​​​​​​​Rajasthan Road Accident: नवरात्रि‍ पर माता का दर्शन करने जा रहे पर‍िवार का एक्‍सीडेंट, पत‍ि-पत्‍नी और बेटे की मौत