
Rajasthan Accident: राजस्थान के ब्यावर में सरवीना चौराहे के पास इनोवा कार पलट गई. हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. हादसा जवाजा के पास हुआ. इस दुर्घटना में बबलू, उसकी पत्नी पूजा और उनके बेटे नन्नू की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
नाडोल माता का दर्शन के लिए जा रहे थे
मृतकों के पड़ोसी कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि लोग अपने निजी वाहन से सुबह 7 बजे नाडोल माता के दर्शन के लिए निकले थे.जवाजा क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया. इनोवा कार का अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. घायलों को तत्काल ब्यावर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
6 घायलों का ब्यावर में चल रहा इलाज
गंभीर घायल मंजू (60) का अजमेर में इलाज जारी है. वहीं अन्य घायल मधुबाला, कविता, प्रज्वल, लक्षिता, राजेंद्र और कनिका का इलाज ब्यावर में चल रहा है. घटना की सूचना पर कुमावत समाज के लोग अस्पताल में जुट गए.
हादसे के बाद पसरा मातम
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया . इस दुर्घटना से मृतकों के परिवार में गहरा शोक छा गया है. पूरे क्षेत्र में इस घटना से मातम पसरा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
जवाजा थाना अधिकारी महादेव गुर्जर ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. प्रथम दृष्टया मामला गाड़ी के सामने पशु आने का सामने आया है. बाकी मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान का ऐसा शक्तिपीठ जहां देखरेख करते हैं पुलिस के जवान, इस ऐतिहासिक मंदिर की है खास मान्यता