जयपुर में तेजाजी मंदिर का तोड़ा दानपात्र, नकदी उड़ा ले गए चोर; भक्तों में आक्रोश

चौमू और आसपास के क्षेत्र में पहले भी मंदिर में चोरी की घटनाएं सामने आई थी. इसको लेकर ग्रामीणों में पहले से आक्रोश है. अब एक बार फिर से तेजाजी मंदिर में चोरी की घटना ने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर: चोरों ने तेजाजी मंदिर का दानपात्र तोड़ उड़ाई नकदी

Rajasthan News: जयपुर ग्रामीण के चौमूं में कालाडेरा स्थित प्राचीन तेजाजी मंदिर में चोरी की बारदात सामने आई है. चोरों ने बीती रात में मंदिर का दानपात्र तोड़कर उसमें रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया. तेजाजी मंदिर में चोरी खबर सुनकर आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और चोरी करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. तेजाजी के भक्तों ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की भी मांग उठाई है. 

पुलिस ने संदिग्धों की तलाश शुरू

स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर में सीसीटीवी जैसी कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, जिससे चोरों को वारदात को अंजाम देने में आसानी हुई. घटना की सूचना मिलते ही कालाडेरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने मंदिर परिसर व आस-पास के इलाके की छानबीन की और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है.

बता दें कि चौमू और आसपास के क्षेत्र में पहले भी मंदिर में चोरी की घटनाएं सामने आई थी. इसको लेकर ग्रामीणों में पहले से आक्रोश है. अब एक बार फिर से तेजाजी मंदिर में चोरी की घटना से तेजाजी के भक्तों में गुस्सा देखा जा रहा है. इससे पहले मई महीने में जयपुर के प्रतापनगर में तेजाजी महाराज की मूर्ति खंडित करने का मामला सुर्खियों में रहा था. 

बीते दिनों खंडित की गई थी तेजाजी की मूर्ति

तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़े जाने पर जाट समाज थाने के बाहर इकट्ठा हुआ था. जिसने तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़ी थी, उसे जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने व्यापार में घाटा होने से खुद को मानसिक अवसाद में होना बताया. जिसके कारण वह तेजाजी के मंदिर में जाकर ईश्वर को कोसा और उसने गुस्से में आकर मूर्ति को तोड़ दी.  

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़े जाने का मुद्दा गरमाया, थाने में जाट समाज इकट्ठा; 2 मंत्री और BJP विधायक भी पहुंचे

Rajasthan: तेजाजी की प्रतिमा तोड़े जाने से जयपुर में बढ़ा तनाव, लाठीचार्ज के बाद बेनीवाल-गहलोत ने CM को घेरा

Advertisement