विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2025

तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़े जाने का मुद्दा गरमाया, थाने में जाट समाज इकट्ठा; 2 मंत्री और BJP विधायक भी पहुंचे

Rajasthan News: भाजपा नेताओं ने जयपुर पुलिस कमिश्नर से वार्ता की है. पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. 

तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़े जाने का मुद्दा गरमाया, थाने में जाट समाज इकट्ठा; 2 मंत्री और BJP विधायक भी पहुंचे
तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़े जाने का मुद्दा गरमाया

Rajasthan News: जयपुर के टोंक रोड पर स्थित तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़े जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. शनिवार की शाम को घटना के विरोध में अशोक नगर थाने पर भाजपा नेताओं और जाट समाज के लोगों की भीड़ जुटी. UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा, मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, विधायक कुलदीप धनखड़, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया और भाजपा नेता सुभाष महरिया सहित कई भाजपा नेता मौके पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. 

हिरासत में 20 से अधिक लोग

इससे पहले पुलिस ने जाट समाज के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि 20 से अधिक लोगों को डिटेन किया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी, जिसके चलते कार्रवाई करनी पड़ी.

मूर्ति तोड़ने वाले पर शिकंजा

जयपुर पुलिस ने तेजाजी की मूर्ति तोड़ने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में वित्तीय नुकसान होने से खुद को मानसिक अवसाद में होना बताया. जिसके कारण वह तेजाजी के मंदिर में जाकर ईश्वर को कोसा और उसने गुस्से में आकर मूर्ति को तोड़ दी.  

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं, भाजपा नेताओं ने जयपुर पुलिस कमिश्नर से वार्ता की है. पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. घटना के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. प्रशासन मामले को शांत करने की कोशिश में जुटा है, लेकिन माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन

इससे पहले दिन में मूर्ति तोड़े जाने की घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) व बजरंग दल के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. विहिप के प्रवक्ता अमितोष पारीक ने कहा कि बदमाशों ने कल (शुक्रवार) रात मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे लोगों में गुस्सा है. उन्होंने आरोपियों को पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की. 

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan: तेजाजी की मूर्ति तोड़ने वाला गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में सामने आई चौंकाने वाली बात

तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़ने जाने के विरोध में विश्वजाट महासभा, राजस्थान में बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close