
Jaipur Breaking Tejaji Statue: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने सेक्टर-3 टोंक रोड पर बने तेजाजी मंदिर (Tejaji Mandir Jaipur) की मूर्ति को तोड़ दिया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा हो गया. शनिवार सुबह विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर प्रदर्शन करने लगे.
वहीं अब इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है. इसी क्रम में कुचामन सिटी में विश्व जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष परसाराम बुगालिया के नेतृत्व में समाज के लोगों ने कुचामन तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
करोड़ों भक्तों की धार्मिक भावनाएं आहत
विश्व जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष परसाराम बुगालिया ने कहा कि यह घटना एक सुनियोजित साजिश के तहत धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए की गई है. मूर्ति खंडित होने से तेजाजी महाराज के करोड़ों भक्तों और श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.
इसलिए असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं कमलकांत डोडवाडिया ने कहा कि यह केवल धार्मिक स्थल पर हमला नहीं है, बल्कि समाज में अशांति फैलाने की एक सोची-समझी चाल है.
सड़कों पर होगा बड़ा आंदोलन
प्रदेश उपाध्यक्ष ने सरकार से इस मामले की न्यायिक जांच करवाने और दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए मूर्ति तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों का पता लगा कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने कहा कि लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही चेतावनी दी कि जल्दी ही कार्रवाई नहीं हुई तो तेजाजी भक्तों के साथ विश्व जाट महासभा द्वारा सड़को पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: तेजाजी की प्रतिमा तोड़े जाने से जयपुर में बढ़ा तनाव, लाठीचार्ज के बाद बेनीवाल-गहलोत ने CM को घेरा