मकान ढहा तो बहू बन गई सास की ढाल, बचाने की कोशिश में दोनों मलबे में दबीं, एक की मौत

Rajasthan News: जयपुर के पुराने शहर में गुरुवार को एक जर्जर मकान के ढहने 78 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि उनकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jaipur Building collapse
NDTV

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के पुराने शहर में गुरुवार को एक जर्जर मकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 78 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि उनकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गईं. यह घटना सुभाष चौक इलाके में हुई, जहां एक परिवार मकान की देखभाल के लिए रह रहा था.

बहू ने सास को बचाने की कोशिश में गंवाई जान

पुलिस के अनुसार, जर्जर मकान में धन्नी बाई (78), उनकी बहू सुनीता (35) और दो नाबालिग पोते रह रहे थे. जब इमारत ढहने लगी, तो धन्नी बाई अपनी चारपाई पर लेटी हुई थीं. उन्हें बचाने के लिए उनकी बहू सुनीता उनके ऊपर लेट गईं. इस प्रयास में दोनों मलबे में दब गईं. गनीमत रही कि सुनीता के दोनों बेटे उस समय बाहर खेल रहे थे, जिससे वे सुरक्षित बच गए. हादसे के तुरंत बाद पड़ोसियों ने बचाव अभियान शुरू किया और मलबे से दोनों महिलाओं को बाहर निकाला। उन्हें तत्काल एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां धन्नी बाई को मृत घोषित कर दिया गया. सुनीता का इलाज चल रहा है, उसके पैर में गंभीर फ्रैक्चर आया है.

नोटिस के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

पुलिस के सहायक आयुक्त (माणक चौक), पीयूष कविया ने बताया कि यह परिवार मकान की देखभाल करता था, जबकि मकान मालिक पास की ही एक दूसरी इमारत में रहता है. वहीं, जयपुर हेरिटेज नगर निगम की उपायुक्त सीमा चौधरी (हवामहल जोन) ने बताया कि मकान की खराब हालत को देखते हुए 12 अगस्त को ही मकान मालिक को इसे खाली करने और गिराने का नोटिस दिया गया था. हालांकि, मकान मालिक प्रदीप शाह ने किसी भी तरह का नोटिस मिलने से इनकार किया है.

यह भी पढ़ें: 'पीसा की मीनार' पर चला बुलडोजर, क‍िया ध्‍वस्‍त;  अध‍िकार‍ियों ने जय श्रीराम और बालाजी के लगाए जयकारे

Advertisement