विज्ञापन

'पीसा की मीनार' पर चला बुलडोजर, क‍िया ध्‍वस्‍त; अध‍िकार‍ियों ने जय श्रीराम और बालाजी के लगाए जयकारे

Rajasthan News: सात अजूबों का अंतिमढांचा 'पीसा की झुकी हुई मीनार' को बुधवार रात बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया. मीनार को गिराने के बाद, वहां मौजूद अधिकारियों  ने "जय श्री राम" और "बालाजी महाराज की जय" के नारे लगाए.

'पीसा की मीनार' पर चला बुलडोजर, क‍िया ध्‍वस्‍त;  अध‍िकार‍ियों ने जय श्रीराम और बालाजी के लगाए जयकारे
पीसा की मीनार को गिराता हुआ बुलडोजर

Rajasthan News: अजमेर स्थित आनासागर झील वेटलैंड पर अवैध रूप से निर्मित सात अजूबों की अंतिमढांचा 'पीसा की झुकी हुई मीनार' ( leaning tower of pisa) को बुधवार रात बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया. इस मौके पर मीनार को गिराने के बाद, वहां मौजूद अधिकारियों  ने "जय श्री राम" और "बालाजी महाराज की जय" के नारे लगाए. फिर तालियां बजाकर और एक-दूसरे से हाथ मिलाया. मीनार को गिराने की खुशी उनके चेहरों पर साफ़ दिखाई दे रही थी.

सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेश पर कार्रवाई

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) और एनजीटी ( NGT) के आदेश के बाद, 2022 में लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से बने सात अजूबों में शामिल ताजमहल, एफिल टॉवर और पीसा की झुकी हुई मीनार की प्रतिकृतियों को ध्वस्त कर दिया गया। इसके लिए सरकार ने मार्च 2025 में हलफनामा दिया था कि 6 महीने के अंदर अवैध निर्माण हटा दिए जाएँगे, जिसकी समय सीमा 17 सितंबर को पूरी हो गई. हालाxकि, अभी तक इसके लिए कोर्ट में कोई हलफनामा पेश नहीं किया गया है और न ही सुनवाई के लिए कोई नई तारीख तय की गई है.

12 करोड़ का टैक्स डूबा

करीब 12 करोड़ की लागत से बने सेवन वंडर प्रोजेक्ट के ध्वस्त होने के बाद शहरवासी प्रशासनिक कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. रोम का कोलोसियम, मिस्र के पिरामिड, स्टेचू ऑफ लिबर्टी, क्राइस्ट द रिडीमर और एफिल टॉवर पहले ही तोड़े जा चुके थे. अब अंतिम प्रतीक पीसा की मीनार भी जमींदोज हो गई. आम नागरिकों का कहना है कि टैक्स के पैसों से बने इस प्रोजेक्ट का इस तरह अंत होना जनता के साथ अन्याय है.

क्या है पीसा की मीनार

पीसा की झुकी हुई मीनार इटली के पीसा शहर में स्थित गिरजाघर का घंटाघर है, जो अपने चार डिग्री के झुकाव के लिए जानी जाती है। इसे आधुनिक दुनिया के 7 अजूबों में शामिल करने के लिए प्रस्तावित किया गया था, लेकिन इसे आधिकारिक तौर पर सूची में शामिल नहीं किया गया है.यह इटली के पीसा शहर में स्थित है, और यह कैथेड्रल ऑफ सेंट मैरी ऑफ द असेम्प्शन (पवित्र मारिया एसम्प्शन) का घंटाघर है.जो एक गिरजाघर परिसर का हिस्सा था. इसी की प्रतिकृति अजमेर के वैटलैड एरिया में बनाई गई थी.

यह भी पढ़ें: ताजमहल पर चलने लगे हथौड़े, क‍िया जाएगा जमींदोज; सेवन वंडर तोड़ने की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close