Human Organ Trafficking Case: जयपुर के ह्यूमन ऑर्गन ट्रैफिकिंग केस का बांग्लादेश से निकला कनेक्शन, कंपनी के डायरेक्टर समेत कई गिरफ्तार

Jaipur Human Organ Trafficking Case: आरोपियों से पूछताछ में सामने आया था कि जयपुर के फोर्टिस अस्पताल का मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के साथ अंग प्रत्यारोपण के लिए डोनर और रिसिपिएंन्ट लाने का एमओयू हो रखा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: मानव तस्करी और अंग प्रत्यारोपण के मामले में जयपुर पुलिस (Jaipur Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. जयपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) से मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड (Med Safar Private Limited) नामक कंपनी के निदेशक सुमन जाना (Suman Jana) और कर्मचारी सुखमय नन्दी उर्फ गोपाल को दो अलग-अलग जगह पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है. कंपनी के डायरेक्टर और उसमे काम करने वाले लोग धोखाधडी के जरिए मानव अंगों की खरीद फरोख्त (Human Organ Trafficking) करते थे.

ये बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के मुताबिक, इस मामले में सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर (SMS Hospital Jaipur) के सहायक प्रशासनिक अधिकारी और फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) के अंग प्रत्यारोपण कॉडिनेटर गौरव सिंह और विनोद सिंह की गिरफ्तारी के के अलावा बांग्लादेशी नागरिक नूरुल इस्लाम, मेहन्दी हसन, शमीम, अहशानुल कोबीर, आजाद हुसैन भी पुलिस की पकड़ में हैं. इनसे पूछताछ में सामने आया था कि जयपुर के फोर्टिस अस्पताल का मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के साथ अंग प्रत्यारोपण के लिए डोनर और रिसिपिएंन्ट लाने का एमओयू हो रखा है. 

Advertisement

कोलकाता गई थी जयपुर पुलिस

आरोपी ने बताया था कि मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक और अन्य व्यक्तियों की कलकत्ता के आसपास होने की जानकारी होने पर एक विशेष टीम का गठन कर पश्चिम बंगाल भेजा गया था. जयपुर से भेजी गई इस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कम्पनी के निदेशक सुमन जाना और कर्मचारी सुखमय नन्दी उर्फ गोपाल को पश्चिम बगांल में दो अलग अलग जगह पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को जयपुर लाया जा चुका है और पूछताछ जारी है. कंपनी निदेशक सुमन जाना की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस फोर्टिस हॉस्पिटल के प्रबंधन और चिकित्सकों के खिलाफ जल्द कार्रवाई कर सकती है. पुलिस हॉस्पिटल से जब्त रिकॉर्ड को खंगालने में लगी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 8 लॉकर में 45 करोड़ का सोना, 3.25 करोड़ कैश, 100 करोड़ का Gold स्टॉक, JKJ ज्वेलर्स पर IT रेड में क्या-क्या मिला?

Advertisement