IIFA 2025: जयपुर में आईफा की धमाकेदार शुरुआत, ‘चमकीला’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, नोरा फतेही ने बिखेरा जलवा

IIFA Awards: बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल के लिए को बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर कृति सेनन (फिल्म दो पत्ती) और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड विक्रांत मैसी (फिल्म सेक्टर 36) को मिला. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

IIFA in Jaipur: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स का आगाज जयपुर में शानदार तरीके से हुआ. सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में शनिवार को डिजिटल अवॉर्ड सेरेमनी के साथ आईफा की शुरुआत हुई. उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी शिरकत की. इस दौरान डिजिटल अवॉर्ड्स में अमर सिंह चमकीला को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला. निर्देशक इम्तियाज अली को इसी फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया. बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर कृति सेनन (फिल्म दो पत्ती) और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड विक्रांत मैसी (फिल्म सेक्टर 36) को मिला. 

स्टेज पर देखने को मिली हल्की तकरार

सेरेमनी के दौरान अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा के बीच स्टेज पर होस्टिंग को लेकर हल्की तकरार देखने को मिली, जिसमें बाद में अपारशक्ति खुराना भी शामिल हो गए. अंत में तीनों ने मिलकर शो को होस्ट किया. स्टेज पर एक बॉक्सिंग रिंग भी बनाई गई, जिसमें अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा ने फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बॉक्सिंग की.

Advertisement

सपोर्टिंग रोल अवॉर्ड्स

    •    फीमेल: अनुप्रिया गोयनका (फिल्म बर्लिन)
    •    मेल: दीपक डोबरियाल (फिल्म सेक्टर 36)

बेस्ट स्टोरी अवॉर्ड
    •    कनिका ढिल्लन (फिल्म दो पत्ती)

नोरा फतेही ने दी शानदार डांस परफॉर्मेंस

वहीं, नोरा फतेही ने जयपुर के दो युवा कलाकारों के साथ शानदार डांस परफॉर्मेंस दी, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. IIFA अवॉर्ड्स का यह शानदार जश्न रविवार को ग्रैंड फिनाले के साथ अपने शिखर पर पहुंचेगा, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे हिस्सा लेंगे.  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'जयपुर में IIFA अवार्ड्स का आयोजन गर्व की बात' सीएम भजनलाल बोले- फिल्म शूटिंग के लिए पधारो म्हारो देश

Advertisement
Topics mentioned in this article