विज्ञापन

'जयपुर में IIFA अवार्ड्स का आयोजन गर्व की बात' सीएम भजनलाल बोले- फिल्म शूटिंग के लिए पधारो म्हारो देश

मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि वन्य जीवन पर आधारित फिल्में और डॉक्यूमेंट्री बनाने वालों के लिए राजस्थान एक स्वर्ग है. पिछले एक वर्ष में राजस्थान में 61 वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञापन फिल्म, फीचर फिल्म, टीवी शो, टीवी सीरियल और म्यूजिकल वीडियो की शूटिंग हुई है.

'जयपुर में IIFA अवार्ड्स का आयोजन गर्व की बात' सीएम भजनलाल बोले- फिल्म शूटिंग के लिए पधारो म्हारो देश

Jaipur IIFA Awards 2025: राजस्थान के जयपुर में आईफा (IIFA Awards 2025) की डिजिटल अवार्ड सेरेमनी शुरू हो गई. अवार्ड सेरेमनी शुरू होने से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने आईफा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड (IIFA) का सिल्वर जुबली का आयोजन होना गर्व की बात है. आईफा केवल एक अवॉर्ड समारोह नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा और संस्कृति के वैश्विक विस्तार का प्रतीक है, जिससे राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय फिल्म और मनोरंजन उद्योग में नई पहचान मिलेगी. आईफा अवार्ड्स का आयोजन राजस्थान में पहली बार हो रहा है.

राजस्थान में कॉनसर्ट टूरिज्म के खुलेंगे नए आयाम

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आईफा का आयोजन राजस्थान को एक वैश्विक फिल्म शूटिंग स्थल, डेस्टिनेशन वेडिंग और लाइव इवेंट्स के लिए प्रमुख केंद्र के रूप में भी स्थापित करेगा. साथ ही, राजस्थान में कॉनसर्ट टूरिज्म के नए आयाम भी खुलेंगे. हर साल हजारों विवाह यहां के भव्य महलों, किलों, हवेलियों और होटलों में होते हैं. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेलेब्रिटी भी राजस्थान को अपनी ड्रीम वेडिंग के लिए चुन रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

एक साल में 61 वेब सीरीज की शूटिंग

देश की 75 प्रतिशत हेरिटेज प्रॉपर्टी यहां है, जो इसे डेस्टिनेशन वेडिंग का सबसे आकर्षक स्थल बनाती हैं. पिछले एक वर्ष में राजस्थान में 61 वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञापन फिल्म, फीचर फिल्म, टीवी शो, टीवी सीरियल और म्यूजिकल वीडियो की शूटिंग हुई है. जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, पाली, जैसलमेर और शेखावाटी जैसे क्षेत्र निर्माता-निर्देशकों की विशेष पसंद बन रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

यहां की सुनहरी रेत, विशाल किले, शांत झीलें, वन्य जीव अभयारण्य, अरावली के पहाड़, चम्बल का किनारा और जीवंत ग्रामीण जीवन फिल्मकारों के अपने सपनों को साकार करने के लिए एक कैनवास प्रदान करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बॉलीवुड के कलाकार राजस्थान के ब्रांड एम्बेसडर हैं. वे जब राजस्थान की धरती पर आते हैं तब धरती धोरां री और पधारो म्हारे देश की संस्कृति को दुनियाभर में लेकर जाते हैं.

सरकार की सिंगल विंडो सुविधा वरदान

फिल्म निर्माण को सरल बनाने के लिए राजस्थान सरकार की सिंगल विंडो सुविधा एक वरदान है. यहां ऑनलाइन परमिशन सिस्टम के जरिए सभी क्लीयरेंस 15 दिनों के भीतर जारी हो जाते हैं. वन्य जीवन पर आधारित फिल्में और डॉक्यूमेंट्री बनाने वालों के लिए राजस्थान एक स्वर्ग है. जवाई और झालाना में लेपर्ड की मौजूदगी, रणथंभौर और सरिस्का जैसे प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व जैव-विविधता को दर्शाते हैं.  

Latest and Breaking News on NDTV

मुख्यमंत्री ने फिल्मजगत के अतिथियों से अनुरोध करते हुए कहा कि राजस्थान की धरती आपको बुला रही है. उन्होंने आईफा के सफल आयोजन के लिए राजस्थान की 8 करोड़ जनता की ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजस्थान की मेहमान नवाजी सभी को पसंद आती है. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि आईफा अवार्ड आयोजन से प्रदेश में और अधिक फिल्मों की शूटिंग होंगी साथ ही, पर्यटन का बढ़ावा मिलेगा. इसके बाद सीएम शर्मा ने सीतापुरा स्थित रीको परिसर में आईफा गार्डन का उद्घाटन किया और पौधारोपण भी किया.

यह भी पढे़ं- IIFA 2025 LIVE Updates: जयपुर में IIFA का जश्न शुरू, करीना ने शाहिद कपूर को लगाया गले; एक दूसरे से काफी देर करते रहे बात

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close