Rajasthan: 'दुनिया का पहला AI मॉडल, जो गाना भी गा सकता है', जयपुर के स्पर्श अग्रवाल का कारनामा

IIT-BHU से ग्रेजुएट स्पर्श ने उनके स्टार्टअप 'पिक्सा एआई' के तहत इसे पेश किया. कुणाल शाह, कुणाल कपूर और निखिल कामथ जैसे निवेशक भी इस स्टॉर्टअप से जुड़े हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

The first AI model to sing a song: जयपुर के 25 वर्षीय स्पर्श अग्रवाल ने पहला 'एआई मॉडल' बनाया है, जो गीत गुनगुना सकता है. यह 'लूना एआई' मॉडल, इस तरह का यह पहला 'स्पीच-टू-स्पीच' एआई मॉडल है. स्पर्श ने उनके स्टार्टअप 'पिक्सा एआई' के तहत पेश किया है. वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बीएचयू से ग्रेजुएट हैं. इस प्रोजेक्ट में उनके अन्य साथी नीतीश कार्तिक, अपूर्व सिंह और प्रत्यूष कुमार हैं. उन्होंने बताया कि लूना एआई आवाज (ऑडियो) को Text में बदलने की बजाय सीधे उसे मानव जैसी आवाज में बदलने के लिए प्रोसेस करता है. इस मॉडल की प्रणाली उसे फुसफुसाने, स्वर को नियंत्रित करने और यहां तक कि गाने की भी अनुमति देती है. यह ऐसा अनुभव प्रदान करता है, जो कहीं अधिक मानवीय लगता है.

प्रोजेक्ट के लिए क्रेडिट कार्ड से लिया कर्ज

अग्रवाल ने कहा कि मैंने लूना को बनाने के लिए कई जगह से संसाधन जुटाए और यहां तक कि क्रेडिट कार्ड से कर्ज भी लिया. उनका मानना है कि केवल संसाधनों से नहीं, बल्कि कुशलता से भारत में विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी विकसित हो सकती है.

निखिल कामथ जैसे निवेशकों का भी है सहयोग

कुणाल शाह, कुणाल कपूर और निखिल कामथ जैसे निवेशकों द्वारा समर्थित ‘पिक्सा एआई' का लक्ष्य लूना को वैश्विक मनोरंजन, स्वास्थ्य और ऑटोमोटिव पारिस्थितिकी तंत्र के लिए 'वॉयस लेयर' बनाना है. अग्रवाल के मुताबिक इसे लेकर वाहन निर्माताओं, गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म और उपभोक्ता एआई कंपनियों की ओर से शुरुआती डिमांड सामने आई है.

यह भी पढ़ेंः कुंभ के बाद अब पुष्‍कर मेले में भी दिखी एक और 'मोनाल‍िसा', नागिन जैसी आंखों से जीता द‍िल

Advertisement